Kota Crime News: कोटा में कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामलों के बीच शुक्रवार को एक गंभीर मामला सामने आया, जब विज्ञाननगर थाना क्षेत्र में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र को किडनैप कर (Kota Crime News)ब्लैक स्कॉर्पियो में घुमाया गया। बदमाशों ने चाकू की नोंक पर छात्र से हर महीने ₹5,000 का हफ्ता मांगा।
घटना का खुलासा
इस पूरी वारदात से जुड़ा ब्लैक स्कॉर्पियो का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। शनिवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए ब्लैक स्कॉर्पियो के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घटना 21 जनवरी को हुई थी, और पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
छात्र के माता-पिता की चिंता
दिल्ली निवासी पीड़ित छात्र के माता-पिता घटना के बाद घबराए हुए कोटा पहुंचे। छात्र की मां किरण गंगवाल ने बताया कि उनका बेटा हैजल छह महीने पहले कोटा आया था और नीट की तैयारी कर रहा था। मंगलवार को जब बेटे ने फोन नहीं उठाया, तो उनकी चिंता बढ़ गई।
हॉस्टल के स्टाफ ने जानकारी दी कि हैजल दो दिनों से कमरे से बाहर नहीं निकला है और किसी से बात भी नहीं कर रहा है। परिजनों ने उसके दोस्त से संपर्क किया, जिसने बताया कि हैजल किसी मुसीबत में है।
अपहरण की वारदात
हैजल ने बताया कि सोमवार को ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार करीब आधा दर्जन बदमाश उसके हॉस्टल आए। दो बदमाश उसे कमरे से बाहर बुलाकर कार में जबरन बिठाकर ले गए। बदमाशों ने चाकू की नोंक पर उसे धमकाया और मारपीट की।
धमकी और फिरौती की मांग
बदमाशों ने हैजल के दोस्त को फोन कर कहा, “हमने तेरे दोस्त को उठा लिया है। अब देखते हैं तू क्या कर लेगा।” इसके बाद छात्र को झालावाड़ रोड पर कार में घुमाते रहे और ₹5,000 महीने का हफ्ता देने की मांग की।


































































