Barmer: भारत-पाक बॉर्डर पर BSF जवान ने की आत्महत्या, कारणों पर सस्पेंस बरकरार!

0
BSF Jawan Suicide Barmer:

BSF Jawan Suicide Barmer: राजस्थान में भारतीय सेना के जवान के सुसाइड का मामला सामने आया है।  (BSF Jawan Suicide Barmer) BSF जवान बाड़मेर के पास भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात था, बताया जा रहा है कि बीएसएफ जवान ने अचानक अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौत हो गई। यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है।

BSF जवान ने खुद को मारी गोली

भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर BSF जवान के खुदकुशी किए जाने का मामला आया है। BSF जवान ने शंकर शुक्रवार सुबह बॉर्डर पर तारबंदी के पास तैनात था। आज सुबह 7 बजे शंकर ने अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद जवान मौके पर पहुंचे, मगर तब तक शंकरलाल की सांसें थम चुकी थीं।

भारत-पाक बॉर्डर पर तैनात थे शंकर

मृतक जवान शंकरलाल गुर्जर बताए जा रहे हैं, जो सीकर के नीमकाथाना के रहने वाले थे। शंकर BSF की 83 बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे और बाड़मेर जिले से लगते भारत पाकिस्तान सीमा पर बाखासर जाटों का बेरा के पास एक चेक पोस्ट पर तैनात थे।

सुसाइड के कारणों का नहीं खुलासा

BSF जवान शंकरलाल ने सुसाइड क्यों किया? इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। घटना की सूचना पर बाखासर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया। इसके बाद FSL टीम की मदद से भी घटना स्थल से कुछ सबूत जुटाए गए। सेना की ओर से मृतक जवान के परिजनों को सूचना दी गई। फिलहाल बाखासर पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, इसके बाद ही सुसाइड के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here