जयपुर में अवैध मदरसों पर भाजपा विधायक का बड़ा आरोप …फर्जी निकाह, नाबालिग का अपहरण, हवाला कनेक्शन!

Rajasthan News:

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में संचालित हो रहे अवैध मदरसों को लेकर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। हवा महल विधानसभा क्षेत्र से विधायक आचार्य ने 3 अप्रैल को जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर इन मदरसों की जांच कराने और अनाधिकृत रूप से चल रहे संस्थानों को बंद कराने की मांग की है। यह पत्र शुक्रवार देर शाम सार्वजनिक हुआ।

अपराधिक गतिविधियों के आरोपों का दावा

विधायक द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि जयपुर शहर में कई मदरसे बिना सरकारी मान्यता के संचालित हो रहे हैं। उन्होंने लिखा, “इन मदरसों में अनैतिक कार्यों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, और कुछ संचालकों के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के प्रमाण भी प्राप्त हुए हैं।” उन्होंने प्रशासन से सभी मदरसों की जांच कराकर अनधिकृत संस्थानों पर कार्रवाई की अपील की है।

नाबालिग से फर्जी निकाह…

इस पत्र के पीछे हवामहल विधानसभा क्षेत्र के एक निवासी की शिकायत भी एक प्रमुख कारण रही। शिकायत के अनुसार, जलमहल के सामने स्थित एक मदरसे के मौलाना मुफ्ती सलीम पर नाबालिग लड़की को बहला…फुसलाकर अगवा करने और फिर फर्जी निकाह रचाने का आरोप लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि यह मदरसा राज्य सरकार या किसी अधिकृत संस्था से पंजीकृत नहीं है।

पहले भी सामने आईं हैं गंभीर शिकायतें

विधायक आचार्य का कहना है कि इससे पहले भी उन्हें कई गंभीर शिकायतें मिल चुकी हैं, जिनमें गरीब बच्चियों के साथ अनैतिक व्यवहार, खाड़ी देशों से संदिग्ध चंदा प्राप्त करना, हवाला के जरिए धन मंगवाकर देशविरोधी गतिविधियों में उपयोग करना, और फर्जी पहचान पत्र बनाकर जयपुर में निवास करने जैसी बातें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित मामलों में एफआईआर दर्ज कर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here