Lawrence Bishnoi Gang: फिल्म स्टार और बिजनेसमैन को धमकी दिलवाने वाली लॉरेंस-गैंग की ‘माया मैडम’ गिरफ्तार”

0
Lawrence Bishnoi Gang

Lawrence Bishnoi Gang: जयपुर। लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंग की महिला सदस्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।(Lawrence Bishnoi Gang) आरोपियों के पास से दो देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह गैंग अवैध हथियारों की तस्करी, मादक पदार्थों की बिक्री, अपहरण और फिरौती जैसे अपराधों में संलिप्त है। पकड़ी गई महिला, सीमा मल्होत्रा उर्फ रेणु उर्फ माया मैडम, गैंग के लिए टारगेट तय करने में अहम भूमिका निभाती थी।

गैंग की महिला सदस्य सीमा मल्होत्रा की गिरफ्तारी

जयपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सीमा मल्होत्रा उर्फ माया मैडम गैंग की प्रमुख सदस्य थी, जो अपराधियों को टारगेट चुनने से लेकर गैंग के खर्च का प्रबंधन करती थी।

अवैध गतिविधियों में शामिल गैंग के सदस्य

गिरफ्तार सीमा मल्होत्रा ने मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियारों की आपूर्ति, अपहरण और फिरौती जैसे अपराधों में भूमिका निभाई। वह जेल में बंद गैंगस्टरों को कपड़े और पैसे पहुंचाने का भी काम करती थी।

पहले चार अपराधी हो चुके हैं गिरफ्तार

पुलिस ने पहले ही योगेश सैनी, मोहम्मद अकील मंसूरी, हरेंद्र विश्नोई, और दीपक सेन को गिरफ्तार किया था। ये सभी रोहित गोदारा के धमकाए व्यापारी पर गोली चलाने की योजना बना रहे थे, जिन्हें वारदात से पहले पकड़ा गया।

संपर्क में थे बड़े अपराधी और गैंगस्टर

सीमा का संबंध रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़, संपत नेहरा, और शुभम उर्फ बिगनी जैसे बड़े अपराधियों से था। वह विभिन्न प्रदेशों के सट्टेबाजों, व्यापारियों और फिल्मी हस्तियों को धमकाने की योजना बनाती थी।

पूछताछ में सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि गैंग सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को शामिल करता था और उन्हें अलग-अलग टास्क देता था। गैंग का दूसरा आरोपी हरेन उर्फ डेविल राजा शूटर के तौर पर काम करता था, जबकि सचिन वर्मा गैंग के निर्देशों को अमल में लाने का काम करता था।

गिरफ्तार आरोपी

  1. सीमा मल्होत्रा (50): निवासी द्वारका, नई दिल्ली।
  2. हरेन शैलेष (22): निवासी राजकोट, गुजरात।
  3. सचिन वर्मा (26): निवासी हिसार, हरियाणा।

पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी

  1. योगेश सैनी
  2. मोहम्मद अकील मंसूरी
  3. हरेंद्र विश्नोई
  4. दीपक सेन

पुलिस की कार्रवाई जारी

डीसीपी राशी डोगरा ने बताया कि गैंग की गतिविधियों पर पुलिस की सख्त निगरानी जारी है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी हो सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here