विज्ञापन विवाद से भड़के ट्रंप! कनाडा पर लगाया 10% और टैक्स, अब शुरू व्यापार युद्ध

3
Donald Trump

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ बड़ा आर्थिक कदम उठाते हुए उस पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इस नए फैसले के बाद कनाडा पर कुल टैरिफ 45 प्रतिशत तक पहुंच गया है। ट्रंप ने यह कदम कनाडा द्वारा जारी एक (Donald Trump) विवादित विज्ञापन के विरोध में उठाया है, जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रॉनाल्ड रीगन की क्लिप का उपयोग कर टैरिफ के खिलाफ प्रचार किया गया था।

 विज्ञापन विवाद से भड़के ट्रंप

विवादित विज्ञापन के हटाए जाने के बावजूद ट्रंप ने नाराजगी जताई और अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला लिया। उनका कहना है कि यह विज्ञापन अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट और अन्य संस्थाओं को प्रभावित करने की कोशिश थी। ट्रंप ने मीडिया से कहा …“उन्होंने गंदा खेला है, और सभी जानते हैं कि मैं इससे भी ज्यादा गंदा खेल सकता हूं।”

 आसियान समिट में कनाडा PM से नहीं मिलेंगे ट्रंप

ट्रंप ने आसियान समिट के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से होने वाली बैठक रद्द कर दी है। उन्होंने कहा कि जब तक कनाडा “ईमानदार व्यापार नीति” नहीं अपनाता, तब तक किसी भी तरह की बातचीत संभव नहीं है।

ट्रुथ सोशल पर दी जानकारी

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट लिखकर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा —

“कनाडा की साजिश और शत्रुता भरे कृत्यों के कारण, मैं उन पर अतिरिक्त 10% टैरिफ लगा रहा हूं।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई ओंटारियो स्टेट में चलाए गए विज्ञापन अभियान के जवाब में की गई है, जिसमें टैरिफ को “आर्थिक संकट का कारण” बताया गया था।

पहले भी लगा चुके हैं टैरिफ

अप्रैल 2025 में अमेरिका ने कनाडा पर 25% टैरिफ लगाया था, जिसे जुलाई 2025 में बढ़ाकर 35% कर दिया गया। अब यह बढ़कर 45% हो गया है।

कनाडाई प्रोडक्ट्स पर: 25%

ऊर्जा संसाधनों और पोटाश पर: 10%

स्टील और एल्युमिनियम पर: 50%

ऑटोमोबाइल व ऑटो पार्ट्स पर: 25%

व्यापारिक संबंधों में बढ़ेगी खटास

विश्लेषकों का मानना है कि इस कदम से अमेरिका-कनाडा के व्यापारिक संबंधों में और तनाव बढ़ सकता है। दोनों देशों के बीच पहले से ही आर्थिक युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है, और अब यह फैसला तनाव को और गहरा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here