Monsoon: बुधवार की रात दिल्ली-एनसीआर में आसमान से बरसी आफ़त की बारिश ने राजधानी की रफ्तार को थाम दिया. रात 10 बजे के बाद शुरू हुई मूसलधार बारिश ने शहर के कई हिस्सों को जलमग्न कर दिया, जिससे सड़कों पर गाड़ियां रेंगने को मजबूर हो गईं और(Monsoon) आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
कहाँ-कहाँ हुई जलभराव की समस्या?
दिल्ली के मयूर विहार, आईटीओ, मंडी हाउस, पटेल नगर, लक्ष्मी नगर, मथुरा रोड, बदरपुर समेत दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. नोएडा की बात करें तो सेक्टर-12, 16, 18 और 62 जैसे मुख्य क्षेत्रों में भी जलभराव ने यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया. कुछ जगहों पर तो जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त दिखी और लोगों को ऑफिस या जरूरी कामों के लिए निकलना भी मुश्किल हो गया.
आने वाले दिनों में राहत नहीं, तेज बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाले घंटों में भी इसी तरह की तेज बारिश जारी रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक राजधानी और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने और गरज के साथ वर्षा होने की संभावना बनी हुई है.
बारिश ने गिराया तापमान, मिली राहत
लंबे समय से उमस और गर्मी से जूझ रहे दिल्लीवासियों को बारिश ने राहत जरूर दी है. बुधवार को सफदरजंग वेदर स्टेशन में सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक 15 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं पालम में 28.3 मिमी, लोधी रोड पर 7.7 मिमी और आयानगर में 1.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. बुधवार को अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब 1.7 डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
जुलाई में सामान्य से ज्यादा वर्षा
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में अब तक कुल 235.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य औसत 209.7 मिमी होता है. इस मानसून सीजन में 1 जून से अब तक कुल 337.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो औसत 270.1 मिमी से कहीं अधिक है.
तापमान में गिरावट, लेकिन नई परेशानी जलजमाव
लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट तो आई है और लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है. अनुमान है कि आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. लेकिन राहत के साथ ही बारिश ने शहर को जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या सौंप दी है, जिससे निपटना अब नगर निगम और प्रशासन की बड़ी चुनौती बन गया है.