दिल्ली से हिमाचल तक बरसे बादल, गंगा उफान पर, नमो घाट डूबा, कई राज्यों में अलर्ट जारी

4
weather forecast

weather forecast: दिल्ली से लेकर उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों तक मानसून सक्रिय है। बीते दिन दिल्ली-एनसीआर में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिली, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आई लेकिन उमस बनी रही। आज यानी 17 जुलाई को भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के कुछ (weather forecast)क्षेत्रों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। हालांकि भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है, लेकिन बादलों का डेरा बना रहेगा।

उत्तर भारत के किन राज्यों में आज बारिश का अलर्ट?

आईएमडी के अनुसार, आज पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में बारिश की संभावना है। हरियाणा के लोहारू, रेवाड़ी, बावल और नूंह जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं राजस्थान के पिलानी, भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, अलवर और लक्ष्मणगढ़ में भी बारिश का पूर्वानुमान है।

वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ा, नमो घाट तक पहुंचा पानी

उत्तर प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। वाराणसी की गंगा नदी में पानी का स्तर तेजी से बढ़ा है। ताजा तस्वीरों में नमो घाट तक पानी पहुंचता नजर आ रहा है। आईएमडी ने सहारनपुर, देवबंद, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, सिकंदराबाद, चंदौसी, बहजोई, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, नजीबाबाद, बिजनौर, चांदपुर और हापुड़ जिलों में भी बारिश की चेतावनी दी है।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद जनजीवन सामान्य नहीं हुआ है। प्रदेश में अब भी 20 सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 5 से 6 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासकर 22 जुलाई से प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here