संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर जयपुर में तिरंगा पदयात्रा, राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

0
75th Anniversary of the Constitution:

75th Anniversary of the Constitution: जयपुर के चित्रकूट स्टेडियम में संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित तिरंगा पदयात्रा में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए ( 75th Anniversary of the Constitution)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर को दिए गए सम्मान की सराहना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर को भारत रत्न देने में भी उपेक्षा की, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने अंबेडकर की स्मृति में पांच प्रमुख संस्थान स्थापित कर समाज के सभी वर्गों को संविधान के माध्यम से सशक्त किया।

संविधान का महत्व उजागर

कार्यक्रम में युवाओं और स्कूली बच्चों को संविधान की शपथ दिलाई गई और संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया। राठौड़ ने संविधान को समानता और न्याय का प्रतीक बताते हुए कहा कि बच्चों को इसके मूल्यों की जानकारी होना अनिवार्य है।

भव्य तिरंगा पदयात्रा का आयोजन

खेल मंत्री की अगुवाई में निकली तिरंगा पदयात्रा के दौरान सेना, राजस्थान पुलिस, आरएसी, और शैक्षणिक संस्थानों के बैंड ने देशभक्ति का माहौल बनाया। स्कूली बच्चों और युवाओं ने भारत माता, डॉ. अंबेडकर और सरदार पटेल जैसे महापुरुषों की वेशभूषा धारण कर अद्भुत उत्साह प्रदर्शित किया।

प्रतियोगिताओं की घोषणा

प्रमुख खेल सचिव नीरज के पवन ने बताया कि 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक राज्यभर में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

  1. प्रथम चरण: विकसित भारत प्रश्नोत्तरी (स्कूलों और विश्वविद्यालयों में)।
  2. द्वितीय चरण: निबंध प्रतियोगिता जिला स्तर पर।
  3. तृतीय चरण: राज्य स्तर पर स्टार्टअप चैंपियनशिप।
  4. चतुर्थ चरण: राष्ट्रीय स्तर पर विकसित भारत राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन भारत मंडपम, नई दिल्ली में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here