Crime News: बूंदी जिले के दुगारी गांव में एक किराना व्यापारी के घर बड़ी चोरी की घटना सामने आई। चोरों ने घर से 65 तोला सोना, 26 किलो चांदी और 8 लाख नगदी चुरा ली। (Crime News)घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया।
चोरी से अधिक बरामदगी पर अचंभा
किराना व्यापारी की रिपोर्ट में 65 तोला सोना चोरी होने की बात कही गई थी, लेकिन पुलिस ने चोरों से 82 तोला सोना बरामद किया। इसके अलावा 26 किलो चांदी और 8 लाख नगदी भी बरामद हुई। यह बरामदगी फरियादी की रिपोर्ट से कहीं अधिक निकली, जो चर्चा का विषय बन गई।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी जगन गुर्जर ने नए साल के मौके पर किराना व्यापारी के घर रैकी करवाई। पीड़ित कारोबारी ने बताया कि चोरी के पीछे सुरेश नामक व्यक्ति का हाथ हो सकता है, जिससे उसकी पहले कहासुनी हुई थी। सुरेश को कारोबारी की गतिविधियों की जानकारी थी और उसने चोरों को वारदात को अंजाम देने में मदद की।
पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। मुख्य आरोपी जगन गुर्जर को जेल से दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद यह बरामदगी संभव हो पाई।
बूंदी पुलिस की इस कार्रवाई ने आम जनता का ध्यान आकर्षित किया है। चोरी गए माल से ज्यादा बरामदगी ने न सिर्फ पुलिस की तत्परता को दिखाया बल्कि अपराधियों को जल्द पकड़ने की उनकी क्षमता की भी तारीफ की जा रही है।
































































