Madan Rathore: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मदन राठौड़ को दोबारा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राठौड़ की जमकर तारीफ की और उनके नेतृत्व की सराहना की। राजस्थान भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल के नेतृत्व की(Madan Rathore) भी वसुंधरा राजे ने सराहना की। उन्होंने कहा,
“बेबाक अपनी बात सबके सामने रखने वाले राधामोहन को आज पहली बार सुना। आपने जिस तरह से अपनी बात रखी, मुझे बहुत अच्छा लगा। मजा आया।”
संगठन और सत्ता में संतुलन बनाए रखने की सराहना
वसुंधरा राजे ने कहा कि राधामोहन अग्रवाल ने संगठन और सत्ता के तराजू को बैलेंस करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।
“यह आसान काम नहीं होता, लेकिन आपने यह कर दिखाया। यही संतुलन हमारी पार्टी की शक्ति है।”
मदन राठौड़ के लिए चुनौतियों का जिक्र
प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान में मदन राठौड़ के लिए चुनौतियां बनी रहेंगी। उन्होंने कहा,
“कभी-कभी ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री के पैर में पैर डालने से सब काम हो गया, लेकिन ऐसा नहीं होता।”
राजस्थान में गुजरात जैसी स्थिति लाने का संकल्प
अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को राजस्थान में गुजरात जैसी स्थिति बनानी होगी।
“जब तक हर नागरिक भाजपा का समर्थक और वोटर नहीं बन जाता, तब तक संगठन का काम जारी रहेगा।”
राजस्थान में आज भी वसुंधरा राजे का प्रभाव
अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान की राजनीति में आज भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम लिया जाता है।
“जब कोई मुख्यमंत्री हट जाता है, तो उसका नाम खत्म हो जाता है, लेकिन वसुंधरा राजे का नाम आज भी पूरे राजस्थान में गूंजता है।”