फिटनेस” की आड़ में फंसाया जाल, युवती से जबरन वसूले 23 लाख, वीडियो से करते रहे ब्लैकमेल

Rajasthan News

Rajasthan News: बीकानेर के पवनपुरी क्षेत्र स्थित किंगकॉन्ग फिटनेस सेंटर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेल किए जाने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत के अनुसार, जिम ट्रेनर रणवीर सिंह और उसके साथी लक्की उर्फ लोकेश ने अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर न केवल उसका शोषण किया,(Rajasthan News) बल्कि उसे धमकाकर 23.60 लाख रुपये भी ऐंठ लिए। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले एक साल से किंगकॉन्ग फिटनेस सेंटर में एक्सरसाइज के लिए जाती थी। इस दौरान जिम ट्रेनर रणवीर और उसके दोस्त लक्की ने उसे फंसाया और एक दिन जिम के टॉयलेट में उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार ब्लैकमेल किया गया और शारीरिक शोषण किया गया।

2 फरवरी को होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म


पीड़िता के अनुसार, 2 फरवरी 2025 को रणवीर ने उसे बीकानेर नर्सिंग होम के पास बुलाया और कार में बैठाकर एक होटल ले गया, जहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। लगातार हो रहे शोषण से परेशान होकर युवती ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया और व्यास कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। व्यास कॉलोनी से केस स्थानांतरित कर जेएनवीसी थाने में दर्ज किया गया। थाना अधिकारी सुरेंद्र पचार मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और ब्लैकमेल की धाराओं में केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

परिवार के पैसे चुराने पर भी किया मजबूर

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे इस हद तक डरा दिया कि वह पिता और भाई के पैसे भी चुराकर उन्हें देने पर मजबूर हुई। रणवीर ने 26 नवंबर 2024 को 2 लाख रुपये लिए और उसी पैसे से कार खरीदी, जिसकी किस्तें भी पीड़िता से भरवाई गईं।

युवती का कहना है कि रणवीर उसे रोज सुबह जल्दी जिम बुलाकर दुष्कर्म करता था। दोनों आरोपी लगातार परिवार को बर्बाद करने की धमकी देते थे, जिससे वह डर के मारे लंबे समय तक चुप रही। अंततः हिम्मत जुटाकर परिजनों को बताया और मामला उजागर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here