अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा, कहा- ‘400 सीटें मिलतीं तो तलवारें सड़कों पर चलतीं’, जानें क्या बोल गए!

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav: प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर हमला बोला। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “सिर्फ धोती पहन लेने से कोई योगी नहीं बनता।” (Akhilesh Yadav)इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अगर बीजेपी को 400 सीटें मिल जातीं तो देश की सड़कों पर तलवारें लहरातीं।

कुंभ मेले में प्रचार और व्यवस्थाओं पर सवाल


अखिलेश यादव ने 2013 में आयोजित कुंभ मेला और 2025 के कुंभ मेले की तुलना करते हुए कहा कि इस बार का आयोजन अनुभवहीनता और घमंड से भरा हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने आयोजन से ज्यादा प्रचार पर ध्यान दिया और ज़मीनी हकीकत बिल्कुल अलग थी। “हमने सुझाव दिए, लेकिन बीजेपी ने उन्हें आलोचना मान लिया,” अखिलेश ने कहा। उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार ने डिजिटल कुंभ का ढिंढोरा पीटा, लेकिन जब जरूरत पड़ी, तो न तो ड्रोन काम कर रहे थे, न कैमरे।

सरकार पर मृतकों के आंकड़े छुपाने का आरोप

सपा प्रमुख ने कुंभ में हुई भगदड़ के दौरान मृतकों के आंकड़ों को छुपाने का आरोप भी लगाया। उनका कहना था कि सरकार ने मृतकों के परिवारों पर दबाव डालकर सच्चाई सामने नहीं आने दी। “अगर बीजेपी को 400 सीटें मिलतीं तो देश धर्म के नाम पर जख्मी हो जाता,” अखिलेश ने कहा।

इतिहास पर राजनीति करने का विरोध

औरंगज़ेब पर हो रही राजनीतिक बयानबाज़ी पर भी अखिलेश ने स्पष्ट जवाब दिया। उन्होंने कहा, “इतिहास को इतिहास रहने दीजिए, आज के मुद्दों पर बात कीजिए। सपा सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है।” अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में दलित और महिला उत्पीड़न को लेकर भी आरोप लगाए, यह कहते हुए कि वर्तमान सरकार अब सिर्फ विभाजन की राजनीति कर रही है।

वक्फ संपत्ति पर बीजेपी का आरोप

अखिलेश यादव ने वक्फ संपत्तियों को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी जमीनें छीनने में माहिर है …चाहे वो जैन मंदिरों की हों या मुस्लिम वक्फ की। “यह भू-माफिया पार्टी बन चुकी है।” उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का संशोधन केवल जमीन पर कब्जा करने के लिए लाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here