Rajasthan By-Election 2024:राजस्थान के चौरासी विधानसभा उपचुनाव में राजनीतिक पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और सांसद राजकुमार रोत के बीच तीखे आरोप-प्रत्यारोपों से यह चुनावी माहौल और गरमा गया है। (Rajasthan By-Election 2024)मदन राठौड़ ने एक सभा में राजकुमार रोत को ‘चूहा’ कहकर उन पर निशाना साधा, तो जवाब में राजकुमार रोत ने राठौड़ को प्रधानमंत्री मोदी की कृपा से चूहे से शेर बने नेता की संज्ञा दी। इस बयानबाजी ने भाजपा और कांग्रेस समर्थकों में हलचल पैदा कर दी है और चुनावी मैदान में गर्मी बढ़ा दी है।
मदन राठौड़ का बयान: ‘चूहा बना शेर, फिर बनेगा चूहा’
भाजपा नेता मदन राठौड़ ने चौरासी में युवा मोर्चा के एक कार्यक्रम में राजकुमार रोत पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि एक चूहा संत की कृपा से शेर बना था, लेकिन जैसे ही उसने संत को खाने का प्रयास किया, संत ने उसे फिर से चूहा बना दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस ‘चूहे’ को लोकसभा में भेजा है, अब उसे फिर से चूहा बनाने का वक्त आ गया है।
राजकुमार रोत का जवाब: ‘मैं जनता के आशीर्वाद से चुना गया हूं’
राजकुमार रोत ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो खुद प्रधानमंत्री मोदी की कृपा पर चल रहे हैं, वे मुझे चूहे से शेर बनने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि डूंगरपुर-बांसवाड़ा की जनता ने उन्हें आशीर्वाद देकर सांसद बनाया है और वही जनता तय करेगी कि कौन चूहे से शेर बनता है और कौन शेर से चूहा।
मंत्री बाबूलाल खराड़ी पर भी साधा निशाना
राजकुमार रोत ने कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बयान का भी जवाब दिया, जिसमें खराड़ी ने उन पर मोटरसाइकिल से गाड़ी पर आने और कच्चे मकान से पक्का मकान बनाने का आरोप लगाया था। रोत ने पलटवार करते हुए कहा कि बाबूलाल खराड़ी चार बार के विधायक हैं लेकिन अभी तक अपने घर में नहाने के लिए बाथरूम नहीं बना सके। उन्होंने कहा कि जो अपने घर का विकास नहीं कर सकते, वे क्षेत्र का विकास कैसे करेंगे।
‘हमारी मेहनत की कमाई से घर बनाया, भाजपा को क्यों है तकलीफ?’
राजकुमार रोत ने कहा कि वह और उनकी पत्नी दोनों की वेतन से अपने साधनों का खर्च उठाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि उसी वेतन से उन्होंने पक्का घर बना लिया है, तो भाजपा नेताओं को इससे क्यों तकलीफ हो रही है। इसके साथ ही भारतीय आदिवासी पार्टी में फूट की खबरों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया और भाजपा पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया।
‘जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार’
राजकुमार रोत ने कहा कि इस बार चौरासी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने ठान लिया है कि भाजपा को करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के पूरे दल-बल के बावजूद जनता इस बार सबक सिखाने का मन बना चुकी है।
इसे भी पढ़ें