पैसा, सोना और चांदी! PWD इंजीनियर दीपक मित्तल के घर से मिला करोड़ों का माल, जानिए पूरी कहानी।

0
ACB Raid Rajasthan

ACB Raid Rajasthan: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। जोधपुर में PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (XEN) दीपक कुमार मित्तल के बैंक लॉकर से करोड़ों की काली कमाई सामने आ रही है। गंगापुर सिटी में एसीबी की टीम ने जब उनके दो बैंक लॉकर खोले, तो वहां से 50 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने मिले।

इससे पहले जयपुर स्थित लॉकर से भी डेढ़ किलो सोना और 5 किलो चांदी बरामद हो चुकी थी। लगातार हो रहे खुलासों से साफ है कि सरकारी पद पर रहते हुए मित्तल ने अकूत संपत्ति जुटाई थी। (ACB Raid Rajasthan)एसीबी की यह कार्रवाई चार दिनों तक चली और अब पूरी हो चुकी है, लेकिन जांच के बाद और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

PWD इंजीनियर की संपत्ति का पूरा हिसाब-किताब….

 

1. कैश और बैंक बैलेंस

PWD इंजीनियर दीपक कुमार मित्तल के घर से 50 लाख रुपए नकद मिले हैं। इसके अलावा, उनके 18 बैंक खातों में 40 लाख रुपए जमा हैं। म्यूचुअल फंड में भी 50 लाख रुपए का निवेश किया हुआ है। इस तरह, कुल मिलाकर उनके पास 1.40 करोड़ रुपए की कैश और बैंक बैलेंस है।

2. प्लॉट और जमीन

इंजीनियर और उनके परिवार के नाम जयपुर में 1 करोड़ के 4 प्लॉट हैं। इसके अलावा, उदयपुर में 1.34 करोड़ रुपए के 9 प्लॉट और ब्यावर तथा अजमेर में 6.50 लाख रुपए के 3 प्लॉट हैं। कुल मिलाकर उनकी जमीन-जायदाद की कीमत 2.40 करोड़ रुपए है।

3. बच्चों की शिक्षा और 15 लाख रुपए के वाहन

इंजीनियर के बच्चों के सेंट जेवियर स्कूल (जयपुर), जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी और एम्स गोरखपुर की फीस से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। इन दस्तावेजों में करीब 70 लाख रुपए की फीस का हिसाब था। इसके अलावा, उनके पास 15 लाख रुपए का एक वाहन भी है।

4. सोना-चांदी कितनी मिली

PWD इंजीनियर के पास कुल 2.85 किलो सोना और 7.75 किलो चांदी मिली है। इसमें जयपुर के घर से 500 ग्राम सोना और 1.5 किलो चांदी, जयपुर के लॉकर से 1.5 किलो सोना और 5 किलो चांदी, तथा गंगापुर सिटी के लॉकर से 850 ग्राम सोना और सवा किलो चांदी शामिल है।

इनकम से 4.02 करोड़ ज्यादा संपत्ति बनाई

एसीबी को इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। इसके बाद एसीबी ने शनिवार रात सर्च शुरू किया था। आरोप है कि दीपक मित्तल ने अपनी आय से 4 करोड़ 2 लाख 14 हजार 395 रुपए ज्यादा संपत्ति बनाई है।

इन 6 ठिकानों पर सर्च किया

एसीबी ने दीपक मित्तल के फरीदाबाद, उदयपुर, जोधपुर, जयपुर, और अजमेर सहित 6 ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की। इनमें उनके भाई के घर और उनके सरकारी दफ्तर शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here