Monsoon 2025: देश के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में इस समय मानसून तबाही मचा रहा है। उत्तर भारत के कई राज्यों उत्तराखंड, यूपी, बिहार और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। एक तरफ जहां कई जिलों में (Monsoon 2025)बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं दूसरी ओर उत्तरकाशी के धराली गांव में बाढ़ और मलबे ने तबाही का मंजर खड़ा कर दिया है।
चारों ओर तबाही का मंजर
मंगलवार को उत्तराखंड के गंगोत्री धाम के पास स्थित वाइब्रेंट विलेज धराली में अचानक आई बाढ़ और मलबे के तेज बहाव ने पूरे इलाके को बर्बाद कर दिया। चारों ओर तबाही का मंजर है मकान ढह गए, सड़कें बह गईं, और जीवन पूरी तरह से थम सा गया। सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें राहत-बचाव में जुटी हुई हैं। अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि सेना के नौ जवानों समेत 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 10 और बिहार के 15 जिलों में बुधवार के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है, वहीं बिहार में गंगा, घाघरा, कोसी, पुनपुन, बूढ़ी गंडक, बागमती, गंडक जैसी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पटना जिले की कई पंचायतों और शहरी इलाकों के निचले हिस्से जलमग्न हो गए हैं। बिहार के सुपौल, अररिया, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर जिलों में तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
पौड़ी में भारी बारिश से हुई कई मौतें
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लॉक में भारी वर्षा ने जानलेवा रूप ले लिया। बांकुड़ा गांव में उफान पर आए एक बरसाती नाले (गदेरा) में बहकर नेपाल मूल के पांच मजदूर लापता हो गए हैं। हादसे में घायल चार लोगों को देघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दो सगी बहनों की भी जान बारिश के चलते चली गई।
अगले 24 घंटे में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में उत्तराखंड, हिमाचल, यूपी, बिहार, झारखंड, कर्नाटक और केरल में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गोवा, विदर्भ, मराठवाड़ा और अंडमान-निकोबार जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।