ओलों ने किया हमला, हवा में डगमगाया इंडिगो विमान, श्रीनगर में बाल-बाल बचे 227 मुसाफिर

7
Flight Emergency Landing

Flight Emergency Landing:दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E2142 उस समय संकट में आ गई जब वह श्रीनगर के पास खराब मौसम की चपेट में आ गई। जैसे ही विमान ने श्रीनगर की ओर रुख किया, तेज़ टर्ब्युलेंस और ओले विमान से टकराने लगे, जिससे एयरक्राफ्ट का नोज कोन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।(Flight Emergency Landing) स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए, पायलट ने तुरंत श्रीनगर ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से संपर्क कर आपातकालीन स्थिति की जानकारी दी। फ्लाइट को शाम 6:30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया। पायलट और क्रू की तत्परता ने यात्रियों को एक बड़ी दुर्घटना से बचा लिया।

वीडियो में दिखा डरावना मंजर

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे एक यात्री ने रिकॉर्ड किया। वीडियो में फ्लाइट के तेज़ झटकों और यात्रियों की चीखें साफ तौर पर सुनाई दे रही हैं। विमान बुरी तरह हिल रहा था, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।

फ्लाइट में कुल 227 यात्री और क्रू सदस्य सवार थे, जिन्हें लैंडिंग के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। विमान को हुए नुकसान के कारण इंडिगो ने उसे ‘Aircraft on Ground (AOG)’ घोषित कर दिया है — यानी जब तक इसकी मरम्मत नहीं हो जाती, यह विमान उड़ान नहीं भर सकेगा।

एयरपोर्ट और मौसम विभाग का बयान

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पायलट ने नियमों के मुताबिक आपात स्थिति की घोषणा की और फ्लाइट की सेफ लैंडिंग सुनिश्चित की। इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया गया और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।

घटना के दिन दिल्ली-NCR में भी तेज़ बारिश और ओलावृष्टि देखी गई। IMD (भारतीय मौसम विभाग) ने बताया कि यह मौसम बदलाव हरियाणा के पास बने चक्रवाती दबाव और पंजाब से लेकर बांग्लादेश तक सक्रिय ईस्ट-वेस्ट ट्रफ के कारण हुआ। इससे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को रद्द या डायवर्ट करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here