Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र में पुलिस ने तस्करी के आरोपी पर बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति और बैंक खाता को फ्रीज कर दिया गया है। (Bhilwara News) पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ (1) के तहत की गई है, जो जिले में पहली बड़ी कार्रवाई है।
चार मामलों में आरोपी, एक में सजायाफ्ता
बड़लियास थाना क्षेत्र के बन का खेड़ा गांव निवासी कन्हैयालाल उर्फ काना जाट (पुत्र महादेव जाट) पर मादक पदार्थ तस्करी के चार मामले दर्ज हैं। इनमें से एक मामले में उसे 12 साल की कैद की सजा सुनाई जा चुकी है, लेकिन वह फिलहाल जमानत पर बाहर है।
पुलिस ने फ्रीज की खेती की जमीन और बैंक खाता
तस्कर कन्हैयालाल की खसरा नंबर 210, 219/1 और 211 में 10 लाख 59 हजार रुपये से अधिक कीमत की खेती योग्य जमीन है। इसके अलावा, उसका गांव के बैंक में एक खाता भी है। पुलिस ने दोनों को फ्रीज कर दिया है, जिससे वह इन संपत्तियों का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।
एनडीपीएस एक्ट के तहत विशेष अभियान
पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि जनवरी में पुलिस मुख्यालय द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत एक विशेष अभियान चलाया गया था। इसका उद्देश्य तस्करों द्वारा अर्जित अवैध संपत्तियों को जब्त करना था। इसी अभियान के तहत यह पहली बड़ी कार्रवाई की गई है।
अभियान रहेगा जारी, आमजन से सहयोग की अपील
एसपी यादव ने कहा कि आगे भी अपराधियों की अवैध संपत्ति को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अगर किसी को ऐसे तस्करों के बारे में जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ऐसे मामलों में संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई करेगी, ताकि अवैध धंधों को रोका जा सके।