जंगल, मोटरसाइकिल और बंद ताले! पुलिस ने सुलझाई नकबजनी की पहेली

0
Crime News

Crime News: बिजौलियां पुलिस ने मध्यप्रदेश के नीमच जिले से दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। स्थायी वारंट के तहत पकड़े गए इन दोनों नकबजनों ने (Crime News)अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े होने की बात स्वीकार की है। पूछताछ में इन आरोपियों ने भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और मध्यप्रदेश में कुल 46 नकबजनी की वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की है।


कार्रवाई का विवरण

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करों और अन्य अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की गई। एएसपी पारसमल जैन के सुपरविजन में बिजौलियां पुलिस की टीम ने 25 दिसंबर को नाकाबंदी की। इस दौरान फोटो मैच ऐप का उपयोग कर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई।

नाकाबंदी में एक संदिग्ध का रायला थाने में दो मामलों में स्थायी वारंटी होने का पता चला। उसके साथी ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन लोगों ने नकबजनी की कई वारदातों का खुलासा किया।


गिरफ्तार आरोपी

पकड़े गए आरोपियों में मध्यप्रदेश के नीमच जिले के बरडिया निवासी भगतराम पुत्र हरीराम और प्रद्युम उर्फ प्रद्युमन पुत्र रोडीलाल शामिल हैं। भगतराम पर नीमच के मनासा थाने में प्रकरण संख्या 525/2021 धारा 323, 294, 506, 34 भादस के तहत मामला दर्ज है। वहीं, प्रद्युम रायला थाने में प्रकरण संख्या 80/20 व 83/20 धारा 457, 380 भादस में वांछित था।


गिरोह की कार्यप्रणाली

पूछताछ में पता चला कि गिरोह में कुल पांच सदस्य हैं—अक्षय गौड़ बांछड़ा, रविन जिला नीमच, शेरिया मांडल, प्रद्युम, और भगतराम।

  • योजना: गिरोह के सदस्य अक्षय बाछड़ा के खेत पर वारदात की योजना बनाते थे।
  • तरीका: दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर सुनसान स्थानों या जंगल में बाइक खड़ी कर पैदल कस्बों और गांवों में पहुंचते थे। दिन में सुनसान मकानों की रैकी करते और रात में ताले तोड़कर चोरी करते।
  • लूट का बंटवारा: चोरी किए गए सामान को अक्षय बाछड़ा बेचता और उससे मिले पैसे गिरोह के सदस्यों में बांट दिए जाते।

टीम के सदस्य

इस कार्रवाई को बिजौलियां थाना प्रभारी लोकपाल सिंह के नेतृत्व में एएसआई नरेश कुमार, दीवान रामसिंह, कांस्टेबल प्रदीप, रमेश, पुष्पेंद्र, दिनेश, रणजीत, शिवपाल, श्रवण, और राकेश ने अंजाम दिया।


कबूल की गई वारदातें

गिरफ्तार आरोपियों ने विभिन्न स्थानों पर वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित शामिल हैं:

  • चित्तौड़गढ़: काचौली, निम्बाहेड़ा
  • भीलवाड़ा: मांडलगढ़
  • नीमच: गोटवाली, नया गांव
  • मध्यप्रदेश: साण्डिया, रेवली-देवली, कुकडेश्वर, सोमिया मल्हारगढ़
    इन वारदातों के दौरान बदमाशों ने मकानों को निशाना बनाकर नकदी और जेवरात चुराए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here