Cyber Crime: साइबर अपराध के खिलाफ कोटा पुलिस के अभियान के तहत साइबर थाना पुलिस ने 56 लाख रुपए की हाईटेक साइबर ठगी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। (Cyber Crime)पुलिस ने शातिर ठग सोहेल खान उर्फ सोहिल खान (22) को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल और ठगी की रकम में से 15 हजार रुपए बरामद किए हैं।
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का मामला
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 7 फरवरी को महावीर नगर निवासी और डीसीएम से रिटायर्ड प्रदीप कुमार ने साइबर थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रदीप ने बताया कि उन्हें जनवरी में अनजान व्हाट्सएप नंबरों से बनाए गए ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उन्हें ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के लिए एक ऐप ALPAXIS-PRO डाउनलोड करने को कहा गया।
पीड़ित से ठगों ने इस ऐप के जरिए अकाउंट बनवाकर 19 जनवरी 2024 से 6 फरवरी 2024 के बीच उनके खातों से 56 लाख रुपए जमा करवाए। जब प्रदीप ने अपनी रकम विड्रॉल करनी चाही, तो उन्हें विड्रॉल की अनुमति नहीं दी गई। ठगों ने 11.30 लाख रुपए की और मांग की, जिसके बाद प्रदीप को ठगी का अंदेशा हुआ और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।
विशेष टीम ने किया आरोपी को गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी दिलीप सैनी के निर्देशन में साइबर थाना एसएचओ आरपीएस के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सतीश चंद की विशेष टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान आरोपी के बैंक खातों और मोबाइल नंबरों का रिकॉर्ड प्राप्त कर टीम ने मंगलवार को सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया।