Chittorgarh Crime: चित्तौड़गढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। होटल और ढाबों पर खड़े यात्री वाहनों से कीमती सामान चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गिरोह के सरगना और उसके साथी को गिरफ्तार किया। (Chittorgarh Crime)इस गिरोह के सदस्य यात्रियों के सोने के आभूषणों की चोरियां करते थे, और अब तक इनकी करतूतें कई राज्यों में उजागर हो चुकी हैं।
होटल-ढाबों पर यात्री वाहनों से चोरी की घटनाएं बढ़ी थीं
एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 26 अक्टूबर को सदर बाजार निवासी सर्राफा व्यापारी पंकज सोनी ने छोटी सादड़ी थाना में रिपोर्ट दी कि उसने सोने के आभूषणों को पैक कर जयपुर जाने के लिए बस स्टैंड से लबाना ट्रेवल्स की बस ली थी। जब बस छोटी सादड़ी के कृष्णा होटल पर रुकी, तो पंकज सोनी लघुशंका के लिए बस से बाहर गया, और जब वापस आया तो उसका बैग गायब था। होटल के सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्तियों को बैग लेकर जाते हुए देखा गया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से शुरू की जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ गोपाल लाल हिंडोनिया और एसएचओ तेजकरण सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मध्य प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों से सहायता ली। फुटेज में दिख रहे अभियुक्त की पहचान करने के लिए पुलिस ने गांव में अपनी पहचान छिपाकर गोलगप्पे और दरी-कंबल बेचने का तरीका अपनाया। इस प्रक्रिया में मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ पावली की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार किया गया। बाद में उसके साथी विक्रम ठाकुर को भी पकड़ा गया।
गिरोह का खुलासा: विभिन्न राज्यों में की थी चोरी की घटनाएं
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अधिक समय रुकने वाली बसों और व्यस्त होटल-ढाबों को चिन्हित कर यात्रियों से कीमती सामान चुराते थे। आरोपियों ने बीकानेर, सिरोही, पाली, मुंबई, केरल जैसे स्थानों पर चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है, और एक ढाबे पर आंध्र प्रदेश के निलूर में भी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे और भी वारदातों के खुलने की संभावना जताई जा रही है।