Rajasthan: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कांग्रेस पर हमला: “जो अपनों की नहीं, वह जनता का क्या भला करेगी?

0
Rajasthan News

Rajasthan News: राज्य के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने झुंझुनू के गाड़ियां टाउन में निजी स्कूल संचालकों के दिवाली स्नेह मिलन समारोह के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।(Rajasthan News) उन्होंने कांग्रेस पर अविश्वसनीय और स्वार्थी होने का आरोप लगाया और जनता से कांग्रेस को वोट न देने की अपील की।

कांग्रेस पर गंभीर आरोप: “जनता को मौत के मुंह में धकेला”

मदन दिलावर ने कांग्रेस की पूर्व सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब कोरोना महामारी के दौरान जनता संघर्ष कर रही थी, उस समय प्रदेश की कांग्रेस सरकार जैसलमेर के होटलों में आनंद उठा रही थी। उन्होंने कहा, “यह कांग्रेस वह पार्टी है जो अपने ही मुख्यमंत्री को ‘मक्कार’, ‘निकम्मा’ और ‘नकारा’ कहती थी। जब जनता को इनकी जरूरत थी, तब यह लोग मौज मस्ती कर रहे थे।”

परीक्षा घोटाले का जिक्र, युवाओं से की अपील

दिलावर ने कांग्रेस सरकार पर बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने प्रदेश के 70 लाख अषार्थियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया था। स्ट्रांग रूम में रखे पेपरों की चाबियाँ कांग्रेस के संगठन ‘राजीव गांधी स्टडी सर्किल’ के लोगों को दी गईं, जिससे पेपर आउट हुए और लाखों की दलाली की गई। ऐसे लोगों को वोट देने की गलती मत करना।”

भाजपा के वादों पर भरोसा: “जो कहती है वो करती है”

भाजपा की सरकार के कार्यों पर जोर देते हुए दिलावर ने कहा कि भाजपा जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किसान सम्मान निधि और विभिन्न पेंशनों में बढ़ोतरी जैसे कार्यों का जिक्र किया। साथ ही, उन्होंने चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के वादे को दोहराया।

झुंझुनू के सैनिकों को श्रद्धांजलि, अटल बिहारी वाजपेई और नरेंद्र मोदी का आभार

शिक्षा मंत्री ने झुंझुनू जिले को सैनिकों की जन्मभूमि बताते हुए वहां के बहादुर सैनिकों को नमन किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का धन्यवाद करते हुए कहा कि वाजपेई ने शहीद सैनिकों के अंतिम दर्शन की व्यवस्था की। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सैनिकों के लिए बुलेटप्रूफ हेलमेट और जैकेट की सुविधा दी, जो भाजपा की देशभक्ति का प्रतीक है।

निजी स्कूल संचालकों का योगदान और सरकार का सकारात्मक रुख

शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूल संचालकों की प्रशंसा करते हुए उनके योगदान को सरकारी विद्यालयों के बराबर बताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार उनकी समस्याओं और आवश्यक मांगों को पूरा करने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखती है और निरंतर प्रयासरत है।

जनता से अपील: “कड़वे कुएं का पानी छोड़, मीठे कुएं का चुनाव करें”

श्री दिलावर ने अंत में जनता से अपील करते हुए कहा कि पहले विकल्प न होने की वजह से जनता कांग्रेस का समर्थन करने को मजबूर थी, लेकिन अब भाजपा का विकल्प मौजूद है। उन्होंने कांग्रेस की जगह भाजपा को चुनने का आग्रह करते हुए कहा, “कड़वे कुएं को त्यागो और मीठे कुएं का मीठा पानी पियो।”

ये भी पढ़ें:

 Rajasthan:”ऑपरेशन लाडली!” अब बाल विवाह पर लगेगी पूरी तरह रोक… पुलिस का राज्यव्यापी अभियान शुरू”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here