बच्चों को लेकर सड़कों पर भागे लोग, आसमान में उड़ते विमान… कारकास की डरावनी रात

7
Venezuela emergency

Venezuela emergency: वेनेजुएला की राजधानी कारकास में बीती रात अचानक हालात युद्ध जैसे हो गए। एक के बाद एक हुए तेज धमाकों, आसमान में उड़ते विमानों की गूंज और पूरे शहर में छा गए अंधेरे ने आम लोगों को दहशत में डाल दिया। बच्चों को गोद में उठाए, बुजुर्गों का हाथ थामे लोग (Venezuela emergency)अपने घरों से बाहर गलियों में निकल आए। किसी को नहीं पता था अगला धमाका कहां होगा।

कारकास के सैन मार्टिन इलाके में रहने वाली 42 वर्षीय मारिया रोड्रिगेज बताती हैं, “पहले एक तेज धमाका हुआ, फिर दूसरा। खिड़कियां कांपने लगीं। बिजली चली गई। बच्चों की चीखें सुनकर हम सड़क पर भागे। लगा अब घर नहीं बचेगा।”

ऐसे ही हालात शहर के कई इलाकों में रहे, जहां लोग मोबाइल की रोशनी में अपनों को ढूंढते नजर आए। कई परिवार घंटों तक एक-दूसरे से संपर्क नहीं कर सके।

पूरे शहर में ब्लैकआउट

रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाके कारकास के मुख्य सैन्य अड्डे ‘फोर्टुना’ के आसपास हुए। न्यूज एजेंसी एपी ने दावा किया है कि शहर में कम से कम सात धमाके सुने गए। इसके साथ ही लोगों ने कम ऊंचाई पर उड़ते विमानों की आवाजें भी सुनीं।

धमाकों के तुरंत बाद पूरे कारकास में बिजली गुल हो गई, जिससे हालात और भयावह हो गए। कई इलाकों में आग की लपटें और धुएं के गुबार देखे गए।

घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें आसमान में उड़ते विमान, जलते इलाकों से उठता धुआं और सायरन की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं। हालांकि, इन वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।

देशवासियों से एकजुट होने की अपील

धमाकों के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने देश में आपात स्थिति का ऐलान कर दिया। अपने बयान में उन्होंने कहा कि “कारकास पर हुए हमलों का मकसद वेनेजुएला के तेल और खनिज संसाधनों पर कब्जा करना और हमारी राजनीतिक आजादी को कुचलना है।”

उन्होंने सभी नेशनल डिफेंस प्लान को तुरंत लागू करने का आदेश देते हुए जनता से शांत रहने और सरकार के साथ खड़े होने की अपील की।

अमेरिका-वेनजुएला तनाव के बीच हमले की आशंका

इन धमाकों को अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले भी वेनेजुएला में ग्राउंड ऑपरेशन की धमकी दे चुके हैं। अमेरिका ने मादुरो सरकार पर कई प्रतिबंध लगाए हैं और क्षेत्र में सैन्य मौजूदगी बढ़ाई है।

ड्रग तस्करी, CIA और आर्थिक नाकेबंदी

पिछले साल अक्टूबर में डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने CIA को वेनेजुएला में ऑपरेशन की अनुमति दी है। मादुरो पर नार्को-टेररिज्म के आरोप हैं। हाल ही में CIA द्वारा ड्रग कार्टेल की साइट पर ड्रोन हमले और तेल टैंकरों की जब्ती से देश पर आर्थिक दबाव और बढ़ा है।

डर के साये में एक रात

फिलहाल कारकास में हालात तनावपूर्ण हैं। सेना सड़कों पर तैनात है, लेकिन आम लोग अब भी सदमे में हैं। एक स्थानीय युवक ने कहा, “राजनीति अपनी जगह है, लेकिन हर धमाके के साथ हमें अपनी जान का डर लगता है।”

कारकास की यह रात सिर्फ धमाकों की नहीं, बल्कि उस डर की कहानी है, जिसे आम लोग हर संघर्ष में सबसे पहले झेलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here