Uttarkashi cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के यमुना घाटी में बादल फटने के कारण नौगांव इलाके में भारी तबाही मची है। मलबे से एक मकान दब गया और एक जल धारा (Uttarkashi cloudburst) का कीचड़ भरा पानी आधा दर्जन से ज्यादा घरों में घुस गया। इसका वीडियो Uttarakhand DIPR ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर शेयर किया है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि शनिवार शाम यमुना घाटी के सेवरी फाल पट्टी में बादल फटने से पानी का तेज बहाव शुरू हो गया और मलबा निचले इलाकों की ओर आ गया। इससे कुछ नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन, राज्य और राष्ट्रीय आपदा राहत बल ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।
बड़ी आपदा से बचने के लिए पहले ही सुरक्षित स्थानों पर गए लोग
जब बादल फटने की घटना हुई, तो भारी बारिश की आशंका के कारण कई लोग पहले ही अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगह जा चुके थे। देवलसारी जलधारा में आए उफान से एक मिक्सर मशीन और कुछ दोपहिया वाहन बह गए। एक कार भी मलबे में दब गई।
उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र के देवलसारी इलाके में बादल फटने की सूचना है।#UttarkashiCloudBurst#Naugaon#Uttarakhand pic.twitter.com/FgY4w0njAk
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) September 6, 2025
नौगांव बाजार में मलबा आने से अफरा-तफरी
नौगांव बाजार में पानी के साथ मलबा आने से अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। इस घटना के कारण दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग बंद हो गया और यातायात जाम हो गया।
बचाव और राहत कार्य में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की तत्परता
बर्कोट निरीक्षक राजेश जोशी की अगुवाई में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव व राहत कार्य शुरू किया। टीम ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और हालात को काबू में करने की कोशिश की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उत्तरकाशी जिले के नौगांव इलाके में भारी बारिश से नुकसान की खबर मिलने पर मैंने तुरंत जिला अधिकारी से बात की और उन्हें युद्ध स्तर पर बचाव और राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया।’‘ धामी ने कहा कि उन्होंने प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।