Udaipur Police Gang Bust: गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने फाइनेंस कर्मियों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है और दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।(Udaipur Police Gang Bust) आरोपियों की पहचान राकेश कुमार और अजीत कुमार के रूप में हुई है, जिनसे एक पावर बाइक और लूटे गए पैसों का कुछ हिस्सा बरामद किया गया है।
8 लूट की वारदातों का खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों ने कुल 8 लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। इन घटनाओं में फाइनेंस कर्मियों से लोन की किश्तों के पैसे लूटे गए थे। आरोपियों ने 16 फरवरी से लेकर 27 नवंबर तक विभिन्न स्थानों पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। इन वारदातों में 72,000 से लेकर 1.90 लाख रुपये तक की रकम लूटी गई।
लूट का तरीका
आरोपी गैंग के सदस्य फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों की रैकी करते थे और जैसे ही कर्मचारी पैसे लेकर हाईवे पर निकलते, गैंग के अन्य सदस्य उन्हें मारपीट कर लूट लेते थे। अधिकतर घटनाओं में पावर बाइक का इस्तेमाल किया जाता था, और लूट के बाद आरोपी कच्चे रास्तों से फरार हो जाते थे।
गिरफ्तारी और आगे की जांच
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ जारी रखी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की।
पुलिस की कार्रवाई में सफलता
एसपी योगेश गोयल, एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और सीओ सूर्यवीर सिंह राठौड के नेतृत्व में पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है।