रूस के खिलाफ ट्रंप की चेतावनी: क्या अमेरिका रूस पर दूसरा चरण के प्रतिबंध लगाएगा? पढ़ें विस्तार से!

42
Russia missile attack
Russia missile attack: रूस पर लागू किए गए पहले चरण के प्रतिबंधों को पर्याप्त नहीं मानते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर रूस अपनी आक्रामकता जारी रखता है तो अमेरिका कड़े कदम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने रूस को शांति वार्ता के लिए मजबूर करने के उद्देश्य से (Russia missile attack) दूसरे चरण के आर्थिक प्रतिबंध लागू करने की बात कही। ट्रंप ने यूरोपीय सहयोगियों से भी अपील की कि वे रूस के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएँ।

रूस का हमला और यूक्रेन की स्थिति

रूस ने रविवार को यूक्रेन पर 800 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। इस हमले में यूक्रेन की राजधानी कीव की सरकारी इमारत को निशाना बनाया गया, जिससे इमारत की छत और ऊपरी मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गईं और आग लग गई। यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्विरिदेंको ने बताया कि इन हमलों से और भी अधिक विनाश हुआ है।

जेलेंस्की का बयान

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस के हमलों को युद्ध को लंबा खींचने की एक सोची-समझी साजिश बताया। उन्होंने कहा कि रूस जानबूझकर युद्ध को बढ़ा रहा है ताकि दुनिया की राजनीतिक इच्छाशक्ति खत्म हो जाए और पश्चिमी देशों का समर्थन कमजोर पड़े।

अमेरिका ने रूस को शांति वार्ता की मेज़ पर लाने के लिए हर संभव प्रयास करने की घोषणा की है। ट्रंप का कहना है कि यदि रूस ने आक्रामकता जारी रखी, तो अमेरिका और भी कड़े प्रतिबंध लगाएगा, ताकि रूस को युद्ध समाप्त करने और बातचीत शुरू करने के लिए मजबूर किया जा सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here