न्यू ईयर ईव पर अलेप्पो में अचानक धमाका, जश्न के बीच आतंक की एंट्री ने सबको हिला दिया!

8
Syria Violence

Syria Violence: अलेप्पो। नए साल के जश्न से ठीक पहले सीरिया को दहलाने की कोशिश की गई। न्यू ईयर ईव पर अलेप्पो शहर में एक आत्मघाती आतंकी हमले ने दहशत फैला दी। गश्त कर रहे सुरक्षाबलों के बीच एक शख्स ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें एक जवान की मौत हो गई,(Syria Violence) जबकि दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले की पुष्टि अलेप्पो के गवर्नर अज्जम अल-गरीब ने की है।

 अल-फराज में हुआ धमाका

गवर्नर अज्जम अल-गरीब के मुताबिक यह आत्मघाती हमला अलेप्पो के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक बाब अल-फराज में हुआ। यह इलाका आमतौर पर लोगों की भारी आवाजाही वाला क्षेत्र है और न्यू ईयर ईव के कारण यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। माना जा रहा है कि हमले का मकसद नए साल के जश्न में खलल डालना और दहशत फैलाना था।

हमले में सुरक्षाबलों को सीधे तौर पर निशाना बनाया गया। गवर्नर ने कहा कि यह आतंकी संगठन ISIS की ओर से दी गई एक खुली चुनौती है, जिसका जवाब पूरी ताकत से दिया जाएगा।

पीछा करने पर हमलावर ने खुद को उड़ाया

सीरिया के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नूरेद्दीन अल-बाबा ने बताया कि गश्त कर रहे जवानों को संदिग्ध गतिविधि नजर आई थी। जब जवानों ने हमलावर को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। सुरक्षाबलों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया, इसी दौरान हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।

धमाके के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमलावर का शव भी सुरक्षा एजेंसियों ने कब्जे में ले लिया है।

ISIS पर शक, बड़ी साजिश की आशंका

अलेप्पो प्रशासन के अनुसार प्रारंभिक जांच में इस आत्मघाती हमले के पीछे ISIS आतंकी संगठन का हाथ होने की आशंका जताई गई है। जांच में यह भी सामने आया है कि हमलावर की मंशा भीड़भाड़ वाले इलाके या किसी चर्च को निशाना बनाने की थी।

CCTV फुटेज की जांच में पता चला है कि हमलावर सुरक्षा चौकियों की नजर से बचते हुए भीड़ वाले इलाके तक पहुंच गया था, लेकिन समय रहते जवानों की सतर्कता से बड़ी जनहानि टल गई। न्यू ईयर ईव पर हुए इस हमले के बाद अलेप्पो सहित आसपास के इलाकों में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here