न्यू ईयर पार्टी में अचानक आग और धमाका! जश्न मना रहे लोगों की चीखों से कांप उठा स्विट्जरलैंड का शहर

7
Switzerland News

Switzerland News: क्रान्स-मॉन्टाना (स्विट्जरलैंड) – नए साल का जश्न उस वक्त दर्दनाक हादसे में बदल गया, जब स्विट्जरलैंड के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट शहर क्रान्स-मॉन्टाना में एक बार में भीषण धमाका और आग लग गई। इस भयावह घटना में अब तक 40 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय समय के अनुसार रात करीब 1:30 बजे यह हादसा उस वक्त हुआ, जब ‘ले कॉन्स्टेलेशन बार एंड लाउंज’ में न्यू ईयर ईव पार्टी पूरे जोश के साथ चल रही थी। (Switzerland News)अचानक बार के अंदर आग भड़क उठी और कुछ ही पलों में जोरदार धमाका हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि लोग संभल भी नहीं पाए और पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

आतंकी हमले की आशंका खारिज

हादसे के बाद शुरुआती तौर पर आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन स्विस पुलिस ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच में किसी भी तरह की आतंकी साजिश या हमले के संकेत नहीं मिले हैं। यह हादसा आग लगने और उसके बाद हुए धमाके के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, हादसे के वक्त बार के अंदर 100 से अधिक लोग मौजूद थे। इनमें बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी शामिल थे, जो स्की सीजन और नए साल के जश्न के लिए क्रान्स-मॉन्टाना पहुंचे थे। चश्मदीदों के मुताबिक, धमाके के बाद हर तरफ धुआं फैल गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमें

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंचीं। कई घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि अधिकतर लोग धुएं से दम घुटने और जलने की वजह से गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में अलग-अलग देशों के नागरिक शामिल हैं। उनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है और संबंधित देशों के दूतावासों को सूचित कर दिया गया है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है और नए साल का जश्न फीका पड़ गया है।

फिलहाल पुलिस और फायर डिपार्टमेंट इस बात की जांच कर रहे हैं कि आग लगने और धमाके की असली वजह क्या थी। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि बार में फायर सेफ्टी नियमों का पालन किया गया था या नहीं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here