निलंबित डॉ. मनीष अग्रवाल की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती – जानिए हालात और जांच रिपोर्ट

3
Dr Manish Agrawal

Dr Manish Agrawal: एक लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में जेल भेजे गए एसएमएस मेडिकल कॉलेज के निलंबित न्यूरोसर्जन डॉ. मनीष अग्रवाल की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें पुलिस निगरानी में एसएमएस अस्पताल (Dr Manish Agrawal)के कार्डियोलॉजी यूनिट में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में उनकी रिपोर्ट फिलहाल सामान्य आई है।

ईसीजी और 2डी इको रिपोर्ट नॉर्मल

कार्डियक यूनिट के हेड और सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विजय पाठक ने बताया कि डॉ. अग्रवाल की 2डी इको और ट्रॉप-टी जांच नेगेटिव यानी सामान्य आई है। इसके अलावा ईसीजी रिपोर्ट भी सामान्य बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, एहतियात के तौर पर करीब आठ घंटे बाद दोबारा जांच करवाई जाएगी और कुछ ब्लड सैंपल भी लिए गए हैं। डॉ. पाठक ने बताया कि डॉ. अग्रवाल की फैमिली हिस्ट्री में कार्डियक प्रॉब्लम रही है, इसलिए निगरानी रखी जा रही है।

रिश्वत लेते हुए ACB ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था

हाल ही में डॉ. मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए ACB ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग की सिफारिश पर कार्मिक विभाग ने उन्हें सीनियर प्रोफेसर, न्यूरोसर्जरी विभाग और अतिरिक्त प्रिंसिपल दोनों पदों से निलंबित कर दिया था। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जोधपुर स्थित एस.एन. मेडिकल कॉलेज निर्धारित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here