SMS Hospital में गरीबों को जहर, अन्नपूर्णा रसोई की दाल में चूहा, सरकार और सिस्टम दोनों कटघरे में

20
SMS Hospital

SMS Hospital : जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SMS Hospital से सामने आई यह घटना सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि एक आपराधिक कृत्य जैसी गंभीर चूक मानी जा रही है। अस्पताल परिसर में संचालित अन्नपूर्णा रसोई की दाल में चूहा मिलने से हड़कंप मच गया। (SMS Hospital )यह वही रसोई है, जहां रोज़ सैकड़ों गरीब मरीजों और उनके परिजनों को भोजन कराया जाता है।

 कितनों ने खा ली ये ज़हरीली दाल?

सबसे बड़ा सवाल यही है कि घटना सामने आने से पहले आखिर कितने लोग यह दूषित दाल खा चुके थे? प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब भोजन परोसा जा रहा था, तभी दाल के बर्तन में चूहा दिखाई दिया। इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने भोजन करना बंद कर दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

 FIR और सस्पेंशन पर सन्नाटा क्यों?

यह मामला सीधे तौर पर Food Safety Act और IPC की धारा 269/270 (संक्रमण फैलाने वाला अपराध) के तहत आता है। इसके बावजूद अब तक
✅ ठेकेदार पर FIR नहीं,
✅ किसी अफसर का सस्पेंशन नहीं,
✅ और न ही अन्नपूर्णा रसोई को सील किया गया।
सवाल उठता है—क्या गरीबों की ज़िंदगी की कोई कीमत नहीं?

क्या यही है भजनलाल सरकार का “सुशासन”?

इस शर्मनाक घटना के बाद भी भजनलाल सरकार की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। अगर यही घटना किसी मंत्री या अधिकारी के घर में होती, तो क्या अब तक पूरा सिस्टम हरकत में नहीं आ चुका होता? फिर गरीब की थाली में चूहा मिलने पर यह खामोशी क्यों?

जनता का गुस्सा, कार्रवाई की मांग

  • स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश है। सभी की एक ही मांग है—
     दोषी ठेकेदार पर तुरंत FIR
     जिम्मेदार अफसरों का निलंबन
    और पूरे रसोई संचालन की उच्चस्तरीय जांच

अब यह सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि सरकार की संवेदनशीलता की खुली परीक्षा बन चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here