सरकारी जमीन या धार्मिक धरोहर? संभल की दरगाह पर टकराव, अवैध मेला और वसूली से हड़कंप

Sambhal Dargah Dispute: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के बाद अब जनेटा शरीफ दरगाह को लेकर विवाद सामने आया है। यह मामला चंदौसी तहसील के बनियाखेड़ा स्थित जनेटा गांव का है, जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह दरगाह सरकारी जमीन पर बनाई गई है और वक्फ संपत्ति नहीं है। (Sambhal Dargah Dispute) ग्रामीणों का कहना है कि एक व्यक्ति ने खुद को दरगाह का मुतवल्ली (प्रबंधक) घोषित कर उस जमीन पर कब्जा कर लिया है। आरोप है कि वह हर साल दरगाह के मेले के नाम पर अवैध वसूली करता है। इस शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और मुतवल्ली से जमीन से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं।

प्रशासन को दरगाह की ओर से कुछ दस्तावेज सौंपे गए हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अब तक इन दस्तावेजों में यह साबित नहीं हो पाया है कि जमीन वक्फ संपत्ति है। फिलहाल, जमीन के स्वामित्व की जांच की जा रही है।

मेले की परमिशन भी रोकी गई


जांच के चलते प्रशासन ने दरगाह परिसर में लगने वाले सालाना मेले की अनुमति भी फिलहाल नहीं दी है। यदि जांच में यह जमीन सरकारी पाई जाती है, तो नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन का कहना है कि दरगाह की जमीन पर अवैध कब्जे और अवैध वसूली की शिकायत गंभीर है, और इसकी पूरी निष्पक्ष जांच करवाई जा रही है। दस्तावेजों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here