रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला! 650 ड्रोन और 50 मिसाइलों से यूक्रेन में तबाही का तांडव

3
Russia Ukraine war

Russia Ukraine war: रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे (Energy Infrastructure) पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। इस हमले के बाद पूरे देश में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्विरिदेंको ने इस हमले को “सिस्टमेटिक एनर्जी टेरर” बताया है। (Russia Ukraine war)इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक 7 साल का बच्चा भी शामिल है। इसके अलावा 17 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई बच्चे और महिलाएं हैं।

650 से ज्यादा ड्रोन, 50 से अधिक मिसाइलों से किया गया अटैक

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने इस हमले में 650 से ज्यादा ड्रोन और 50 से अधिक मिसाइलें दागीं। इन हमलों के कारण यूक्रेन के कई शहरों में पानी, सीवेज और हीटिंग जैसी सुविधाएं बंद हो गई हैं, क्योंकि ये सेवाएं बिजली पर निर्भर करती हैं। जेलेंस्की के अनुसार, रूस पिछले कई महीनों से लगातार यूक्रेन के बिजली नेटवर्क को निशाना बना रहा है।

‘हमें अमेरिका और यूरोप पर भरोसा है’

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें अमेरिका, यूरोप और जी-7 देशों पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी सहयोगी मॉस्को की हर उस चीज़ को नष्ट कर देंगे जो लोगों के लिए संकट पैदा करती है। जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील की है ताकि वह अपने हमले रोक दे।

किन इलाकों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा?

यूक्रेन के दक्षिणी जपोरिजिया इलाके में 17 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक 2 साल की बच्ची भी शामिल है। बचावकर्मियों ने मलबे से एक व्यक्ति को बाहर निकाला, लेकिन उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं विनिट्सिया क्षेत्र में 7 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

इसके अलावा, लविव क्षेत्र में पोलैंड की सीमा के पास स्थित दो प्रमुख ऊर्जा केंद्रों को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे वहां की बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here