Rising Rajasthan Summit : जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2024 के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खास भेंट दी गई(Rising Rajasthan Summit )। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने PM मोदी को चंदन की लकड़ी से बनी एक अद्वितीय तलवार भेंट की। इस तलवार की खासियत ने न केवल पीएम मोदी को प्रभावित किया, बल्कि इसे देखकर सभी हैरान रह गए।
चंदन की लकड़ी से बनी है खास तलवार
जयपुर में हुए समिट के दौरान पीएम मोदी का स्वागत एक खास भेंट के साथ किया गया। चूरू के प्रसिद्ध शिल्प गुरु विनोद जांगिड द्वारा तैयार की गई यह तलवार चंदन की लकड़ी से बनाई गई है। तलवार पर की गई नक्काशी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है।
महाराणा प्रताप की गौरव गाथा उकेरी गई
इस तलवार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा उकेरी गई है। विनोद जांगिड ने इसे बारीकी से डिजाइन किया है, जिसमें महाराणा प्रताप के साहस और वीरता की झलक देखने को मिलती है। यह तलवार कला और इतिहास का एक बेजोड़ संगम प्रस्तुत करती है।
जांगिड परिवार का अनोखा हुनर
चंदन की लकड़ी पर अनोखी कलाकृतियां बनाने के लिए चूरू का जांगिड परिवार पूरे देश और विदेशों में प्रसिद्ध है। परिवार को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। विनोद जांगिड को भी राष्ट्रपति द्वारा शिल्प गुरु पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
पीएम मोदी ने तलवार की प्रशंसा की
तलवार की बारीकियों और महाराणा प्रताप की गौरव गाथा को देखकर पीएम मोदी भी इसे निहारने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने इसे अद्भुत कलाकृति बताते हुए जांगिड परिवार के हुनर की सराहना की।