हाथ थामे थे वादे के साथ… लेकिन शादी से पहले क्यों बदली रिंकू-प्रिया की ज़िंदगी की स्क्रिप्ट?

115
priya saroj wedding

priya saroj wedding: क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज की शादी टाल दी गई है। दोनों की रिंग सरेमनी 8 जून को लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम में हुई थी। अब शादी की नई तारीख आगे बढ़ा दी गई है। (priya saroj wedding)रिंकू और प्रिया की शादी 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होनी थी। दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। लेकिन अचानक तैयारियों पर ब्रेक लग गया है।

शादी टलने की वजह क्या है?

मिली जानकारी के मुताबिक, नवंबर में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में रिंकू सिंह की व्यस्तता के कारण शादी टालने का फैसला लिया गया है। इस वजह से अब शादी की सभी तैयारियां रोक दी गई हैं।

अब कब होगी शादी?

परिवार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अब रिंकू और प्रिया की शादी फरवरी के अंत में होगी। होटल की बुकिंग फरवरी के आखिरी सप्ताह के लिए कर दी गई है, हालांकि अभी तारीख तय नहीं की गई है।

रिंग सरेमनी में शुरू हुआ था नया सफर

8 जून को सरेमनी में रिंकू और प्रिया ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर अपने नए जीवन की शुरुआत की थी। इस मौके पर दोनों परिवारों के सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here