Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले में एक दंपति भूमाफियाओं की प्रताड़ना से इतना परेशान हो गया कि उन्होंने मकान के पास स्थित एक कुएं में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। तहसीलदार, (Rajasthan News)शहर कोतवाल समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिससे समय रहते दोनों की जान बचा ली गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा प्रशासन
घटना टोंक के कोतवाली रेडिवास तालाब इलाके की है, जहां दंपति रामप्रकाश और उसकी पत्नी मंजू कुमावत ने कुएं में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस के जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला। तहसीलदार मानवेंद्र सिंह, गिरदावर, पटवारी और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। दंपति को तुरंत सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मकान तुड़वाने की धमकी से था तनाव
दंपति के परिजन बनवारी ने बताया कि इस इलाके में करीब दस परिवार वर्षों से रह रहे हैं। लेकिन कुछ प्रभावशाली लोग उनके मकान तुड़वाने और जमीन से बेदखल करने की धमकी दे रहे थे। जबकि यह जमीन इन परिवारों ने वैध रूप से खरीदी थी। लगातार धमकियों के कारण डर और तनाव में आकर रामप्रकाश और मंजू ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
पुराने आशियाने को लेकर चिंता
स्थानीय लोगों के अनुसार, दंपति लंबे समय से अपने घर में रह रहे थे, लेकिन लगातार जमीन छीने जाने के डर से वे डिप्रेशन में थे। प्रशासन ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच का आश्वासन दिया है। कुछ संदिग्ध लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
अभी नहीं मिली आधिकारिक रिपोर्ट
घटना की सूचना पर पहुंचे थाना अधिकारी बीएल वैष्णव ने बताया कि मौके पर दंपति सही तरीके से कुछ भी बता नहीं पाए। हालांकि, स्थानीय लोगों ने भूमाफियाओं द्वारा परेशान करने और जमीन छिनने की बात कही है। फिलहाल, पीड़ित परिवार की ओर से कोई आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है। जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।