सचिन तेंदुलकर की सराहना से उत्साहित प्रतापगढ़ क्रिकेट संघ, युवा महिला खिलाड़ी को मिल रहा समर्थन

0
Women Empowerment in Sports

Women Empowerment in Sports: प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव पिंकेश पोरवाल ने बताया कि राज्य की युवा और प्रतिभावान महिला क्रिकेट खिलाड़ी सुशीला मीणा के गेंदबाजी एक्शन और प्रतिभा की सराहना भारत रत्न और महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर द्वारा किए( Women Empowerment in Sports) जाने से संघ बहुत ही उत्साहित है। इस सराहना से सुशीला मीणा की खेल यात्रा को एक नई दिशा मिल सकती है।


हेमंत मीणा ने की सुशीला मीणा के उत्साहवर्धन की पहल
आज राजस्थान के कैबिनेट मंत्री और प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हेमंत मीणा ने कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा और कोच भेरूलाल धोबी के साथ सुशीला मीणा के निवास पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर हेमंत मीणा ने सुशीला की क्रिकेट में प्रतिभा की सराहना करते हुए भविष्य में उनकी बेहतर निखार के लिए उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं और कोचिंग की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।


सुशीला मीणा को मिलेगी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं
हेमंत मीणा ने कहा कि सुशीला मीणा को खेल की सभी आवश्यक सुविधाएं और क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि उनका हुनर और भी निखर सके। साथ ही, हर स्तर पर उन्हें उचित अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वह अपने क्रिकेट करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें।


राज्य सरकार से जल्द मुलाकात की योजना
पिंकेश पोरवाल ने बताया कि प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट संघ जल्द ही राज्य के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से समय लेकर सुशीला मीणा से मुलाकात कराएगा। इस मुलाकात में सुशीला की प्रतिभा और प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट संघ द्वारा उन्हें दी जा रही सभी खेल सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here