Rajasthan News: शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए इस साल राजस्थान की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को यूनिफॉर्म के बदले पैसे देने का फैसला किया है। (Rajasthan News)यह राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) मोड के जरिए सीधे बच्चों के परिजनों के खाते में भेजी जाएगी।
यूनिफॉर्म की जगह पैसे देने का निर्णय
शिक्षा विभाग ने इस बार निशुल्क यूनिफॉर्म की जगह सीधे पैसे देने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इस राशि से बच्चे अपनी यूनिफॉर्म खुद खरीद सकेंगे।
अब तक नहीं मिली यूनिफॉर्म
हर साल नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में ही बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराई जाती थी। लेकिन इस बार शिक्षा विभाग की देरी के कारण आधा सत्र बीत जाने के बाद भी बच्चों को यूनिफॉर्म नहीं मिली। इसलिए विभाग ने यूनिफॉर्म तैयार कराने के बजाय पैसे भेजने का विकल्प चुना है।
करीब 70 लाख बच्चों को होगा लाभ
इस निर्णय से लगभग 70 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। साथ ही, कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को बजट घोषणा के तहत ₹1000 की सहायता राशि भी दी जाएगी। इसके लिए भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।