राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को करीब साढ़े तीन महीने बाद जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचीं। इससे पहले वे 3 अगस्त को प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के शपथ ग्रहण समारोह में यहां आई थीं। हालांकि, इस बार भी वसुंधरा राजे अधिक समय नहीं रुकीं और करीब 15 मिनट में मुख्यालय से निकल गईं।
प्रमुख नेताओं की गैरमौजूदगी में हुआ आगमन
वसुंधरा राजे के भाजपा मुख्यालय से निकलने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल कार्यालय पहुंचे। इस दौरान राजे ने नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान किया और मीडिया से बातचीत कर अपनी बात रखी।
उपचुनाव में जीत पर दी बधाई
मुख्यालय से रवाना होते समय मीडिया से बातचीत में वसुंधरा राजे ने पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व को उपचुनाव में मिली शानदार जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शीर्ष नेतृत्व, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी टीम को उपचुनाव में मिली इस शानदार विजय के लिए बहुत-बहुत बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि इस सफलता को आगे बढ़ाते हुए पार्टी को और नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम किया जाएगा।”
चर्चा में रहा संक्षिप्त दौरा
वसुंधरा राजे का इस तरह भाजपा मुख्यालय में आकर जल्दी निकल जाना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। संगठन में उनकी भूमिका को लेकर अटकलों का दौर फिर तेज हो गया है।