Rajasthan Housing Board: राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी खेलकूद की 29वीं प्रतियोगिता का समापन समारोह सोमवार को हुआ। (Rajasthan Housing Board)चार दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न खेलों जैसे टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, क्रिकेट, बॉलिवॉल, कैरम, और बैडमिंटन की फाइनल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इसके अलावा, लंबी कूद और ऊंची कूद की एकल प्रतियोगिताएं भी सम्पन्न हुईं। मुख्यालय और जोन-तृतीय ने लंबी कूद और ऊंची कूद में क्रमशः पहले स्थान प्राप्त किए।
महिला कार्मिकों और दिव्यांग कर्मचारियों की प्रतियोगिताएं
समापन समारोह में महिला कार्मिकों के लिए तेजचाल, म्यूजिकल चेयर और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। वहीं, 55 वर्ष से अधिक आयु के अधिकारियों के लिए बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, रस्साकसी और तेजचाल प्रतियोगिताएं हुईं। समापन दिवस पर दिव्यांग कर्मचारियों के लिए भी खेलकूद आयोजन किया गया, ताकि सभी को समान अवसर मिल सके।
समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. रश्मि शर्मा ने पुरस्कार प्रदान किए
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रश्मि शर्मा (आई.ए.एस.) ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल ने अध्यक्षता की। विजेता टीमों को नीरजा मोदी स्कूल, मानसरोवर में सम्मानित किया गया। विभिन्न जोनों के प्रथम और द्वितीय खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
खेलकूद से मानसिक और शारीरिक विकास
राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दशरथ कुमार और महामंत्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं कर्मचारियों के शारीरिक, मानसिक और व्यावसायिक कार्यक्षमता में वृद्धि करती हैं। यह खेलकूद कार्यक्रम कर्मचारियों के बीच जुड़ाव, बंधुत्व और सद्भाव की भावना को बढ़ाता है।
विजेता टीम और खिलाड़ी
कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता के इस संस्करण में मधुर मलिक ने क्रिकेट में 125 रनों की शानदार पारी खेलते हुए मुख्यालय टीम को प्रथम स्थान दिलाया। बैडमिंटन में जोन-प्रथम के सुभाष यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।