किसानों को सीएम भजनलाल का तोहफा! नदबई से भेजी ₹718 करोड़ की राशि, जानिए कौन-कौन लाभार्थी

3
Bhajanlal Sharma

Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नदबई के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त जारी की। इस किस्त के(Bhajanlal Sharma) तहत लगभग 72 लाख किसानों के खातों में कुल मिलाकर लगभग ₹718 करोड़ ट्रांसफर किए गए।

कुल राशि और केंद्र-राज्य का आकड़ा

प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) और राज्य की अतिरिक्त मदद के संयोजन से पौने दो साल में किसानों को कुल ₹7,031 करोड़ से अधिक दिए जा चुके हैं। राज्य सरकार मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार के ₹6,000 के अलावा अतिरिक्त ₹3,000 भी प्रदेश के किसानों को प्रदान कर रही है।

अब तक कुल 70 लाख से अधिक किसानों को राज्य द्वारा लगभग ₹1,355 करोड़ ट्रांसफर किए जा चुके हैं। केंद्र और राज्य मिलाकर किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को कुल मिलाकर लगभग ₹8,386 करोड़ से अधिक की राशि दी जा चुकी है—और इसी क्रम में चौथी किस्त के रूप में करीब ₹718 करोड़ और जारी किए गए।

सीएम के बयान — पीएम की पहल की सराहना

कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के कल्याण के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी और राज्य सरकार ने इसे और मजबूत करते हुए किसानों को अतिरिक्त सहायता दी है। उन्होंने योजना के सकारात्मक प्रभाव और किसानों की आर्थिक सुरक्षा पर जोर दिया।

पैतृक गांव अटारी का दौरा और जनसंपर्क

नदबई के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे। वहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने गांव में देवी-देवताओं को ढोक लगाकर पूजा-अर्चना की और पैदल गाई की परिक्रमा भी की। उन्होंने निजी स्वजन की शोक-सूचना में शामिल होकर संवेदना व्यक्त की। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना हो गए। प्रशासन ने कहा है कि आगे भी योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभार्थियों तक समय पर राशि पहुंचाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here