Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जहां भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रैप कर रही है, वहीं अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) भी भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। जोधपुर के ओसियां में CBI की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा (Rajasthan News)शाखा के मैनेजर विवेक देवड़ा को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है।
15 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया बैंक मैनेजर
सूत्रों के अनुसार, बैंक मैनेजर विवेक देवड़ा ने जमीन की केसीसी (KCC) स्वीकृत करने के बदले 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के आधार पर CBI ने इस मामले में संज्ञान लिया और ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया।
कार्रवाई के दौरान बिगड़ी बैंक मैनेजर की तबीयत
CBI की कार्रवाई के दौरान बैंक मैनेजर विवेक देवड़ा ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उसे उप जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बैंक ऑफ बड़ौदा की रायमलवाड़ा शाखा वापस लाया गया।
CBI अब बैंक मैनेजर समेत अन्य संदिग्धों की भी जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में आय से अधिक संपत्ति की भी जांच शुरू की जा सकती है, और बैंक मैनेजर के अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।
जयपुर ACB की जैसलमेर में बड़ी कार्रवाई
सोमवार (17 फरवरी) को जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जैसलमेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा गोदारा और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश शर्मा को 15 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इन अधिकारियों पर रजिस्ट्री और नामांतरण खोलने के बदले 60 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है।
राजस्थान में CBI और ACB की लगातार हो रही कार्रवाइयों से साफ है कि भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। आने वाले समय में इस तरह की और भी सख्त कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है