“ACB की कार्रवाई: क्या रिश्वत का ‘काम’ अब बंद होने वाला है या सिर्फ ‘टेम्परेरी’ है

148
Rajasthan news

Rajasthan news: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार, 31 जुलाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान बूंदी, सिरोही और खैरथल तिजारा में रिश्वत लेते अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। (Rajasthan news) ACB की पहली कार्रवाई बूंदी के SDM ऑफिस में हुई, जहां एक रीडर और संविदाकर्मी को 35,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया।

सिरोही में नगर पालिका के स्टोर इंचार्ज की गिरफ्तारी

दूसरी कार्रवाई सिरोही में की गई, जहां नगर पालिका के स्टोर इंचार्ज को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

खैरथल तिजारा में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की गिरफ्तारी

तीसरी कार्रवाई खैरथल तिजारा के पालपुर गांव में हुई, जहां ग्राम विकास अधिकारी (VDO) हिमांशु गुप्ता को 7,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। यह मामला प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ा है।

60,000 रुपये की किस्त के लिए रिश्वत की मांग

ACB की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि भिवाड़ी चौकी को शिकायत मिली थी कि पालपुर गांव के एक परिवादी ने 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए आवेदन किया था, जो 2023 में स्वीकृत हुआ। परिवादी को दो किस्तों में 15,000 और 45,000 रुपये मिल चुके थे, और उसने मकान का निर्माण भी पूरा कर लिया था। तीसरी किस्त 60,000 रुपये की राशि स्वीकृत होने के बावजूद, VDO हिमांशु गुप्ता ने 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की और परिवादी को परेशान किया।

जाल बिछाकर VDO को दबोचा

शिकायत के बाद ACB ने सत्यापन करवाया और ट्रैप कार्रवाई की। इस दौरान हिमांशु गुप्ता को 7,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। वर्तमान में उससे पूछताछ की जा रही है, और उसके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी चल रही है। ACB की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here