गुंडिचा मंदिर में टूटा भरोसा, सुबह-सुबह श्रद्धालुओं पर टूटी मौत की बारिश, प्रशासन पर उठे सवाल

3
Jagannath Rath Yatra news

Jagannath Rath Yatra news: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान रविवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे राज्य को स्तब्ध कर दिया।(Jagannath Rath Yatra news) गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ जैसी स्थिति में 3 श्रद्धालुओं की जान चली गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा? ट्रकों की एंट्री बनी वजह

घटना रविवार तड़के 4 से 5 बजे के बीच की है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु देवदर्शन के लिए गुंडिचा मंदिर पहुंचे थे। तभी अचानक दो ट्रकों के वहां से गुजरने की कोशिश ने भीड़ में अफरा-तफरी फैला दी।

स्थानीय चश्मदीदों के मुताबिक, संकरी जगह, भारी भीड़, ताड़ के लट्ठे और सीमित सुरक्षा जैसे कई कारणों ने मिलकर भगदड़ की स्थिति पैदा की।

मृतकों की पहचान

इस हादसे में जिन तीन श्रद्धालुओं की जान गई, उनकी पहचान इस प्रकार हुई है:

  • प्रेमकांत मोहंती (उम्र 80 वर्ष)
  • बसंती साहू (उम्र 36 वर्ष)
  • प्रभाती दास (उम्र 42 वर्ष)

इनके परिवारों और स्थानीय श्रद्धालुओं के बीच शोक और भय का माहौल बना हुआ है।

राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश

ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि “सरकार उच्चस्तरीय जांच कराएगी और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

भीड़ की तबीयत भी बनी चिंता

हादसे से एक दिन पहले भी करीब 750 श्रद्धालु गर्मी और थकावट के कारण बेहोश हो गए थे। इनमें से:

  • 230 श्रद्धालुओं को ID अस्पताल में भर्ती किया गया।
  • 520 को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज मिला।
  • एक गंभीर मरीज को SCB मेडिकल कॉलेज, कटक में रेफर किया गया।

पुरी रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की मांग अब तेज़ हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here