Rajasthan Politics:सचिन पायलट की फोटो पर हंगामा! विभा माथुर और डोटासरा में गरमागरम बहस

0
Rajasthan Politics
Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट को लेकर खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही। इसका एक और उदाहरण हाल ही में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में देखने को मिला, (Rajasthan Politics)जब सचिन पायलट की फोटो को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और युवा नेता विभा माथुर के बीच तीखी बहस हो गई।

सचिन पायलट की फोटो गायब होने पर सवाल

कांग्रेस के कार्यक्रम में लगे पोस्टर पर पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री टीकाराम जूली की तस्वीरें नजर आईं। लेकिन, सचिन पायलट की तस्वीर नदारद थी। इसे लेकर कांग्रेस की युवा नेता विभा माथुर ने आपत्ति जताई और पूछा, “सचिन पायलट की फोटो क्यों नहीं लगाई गई?”

विभा माथुर और डोटासरा के बीच गर्मागर्म बहस

विभा माथुर की आपत्ति पर गोविंद सिंह डोटासरा ने जवाब देते हुए कहा कि फोटो प्रोटोकॉल के अनुसार लगाई गई हैं। इस पर विभा माथुर ने आपत्ति जताते हुए कहा, “आप ऐसा कैसे कह सकते हैं?” इसके बाद दोनों के बीच गरमागरम बहस शुरू हो गई। डोटासरा ने विभा से कहा, “आप बैठ जाइए, आपसे बात नहीं हो रही।” इसके जवाब में विभा ने तीखे स्वर में कहा, “हमारी चार पीढ़ियां कांग्रेस से जुड़ी रही हैं, आप इस तरह बात नहीं कर सकते।”

पूर्व मुख्यमंत्री की नातिन हैं विभा माथुर

विभा माथुर राजस्थान कांग्रेस की सचिव हैं और पहले कांग्रेस आईटी सेल की प्रवक्ता और विचार विभाग की सचिव रह चुकी हैं। विभा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की नातिन हैं। उनकी मां, वंदना माथुर, भी कांग्रेस में अहम पदों पर रह चुकी हैं। विभा को सचिन पायलट खेमे का समर्थक माना जाता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here