Govind Dotasara: राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर तीखा हमला करते हुए एक साल की विफलताएं गिनाईं। (Govind Dotasara)उन्होंने कांग्रेस के अभियान के तहत आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर सवाल उठाए।
‘नहीं सहेगा राजस्थान’ के नारे पर उठाए सवाल
डोटासरा ने कहा कि भजनलाल सरकार ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ के नारे के साथ सत्ता में आई थी, लेकिन अब जनता जवाब मांग रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है।
पेपर लीक और भर्ती प्रक्रिया पर सरकार घिरी
डोटासरा ने पेपर लीक मामलों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार न तो परीक्षाएं ठीक से करा पाई है और न ही युवाओं को रोजगार दे पाई है। साथ ही, उन्होंने भाजपा विधायकों पर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया।
ERCP पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा
PCC चीफ ने केंद्र से पूछा कि ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस परियोजना के लिए बजट आवंटित किया था, लेकिन भाजपा इसे अपनी उपलब्धि बताने की कोशिश कर रही है।
‘हेलिकॉप्टर खरीद लो’ तंज से साधा निशाना
डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर व्यंग्य करते हुए कहा कि उन्हें एक हेलिकॉप्टर खरीद लेना चाहिए, जिससे दिल्ली के चक्कर आसानी से लगाए जा सकें। उन्होंने मंत्रिपरिषद विस्तार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या इस बार भी केवल पर्ची आएगी।
ओएसडी पर जातिगत ट्वीट का आरोप
डोटासरा ने मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के ओएसडी पर जाति विशेष को लेकर ट्वीट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह की गतिविधियों से बचना चाहिए।