पीएम मोदी बोले…. भारत अब डिजिटल, क्रिएटर और एनिमेशन इकोनॉमी का ग्लोबल हब बन रहा

6
PM Modi Rozgar Mela

PM Modi Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के युवाओं को एक बड़ी सौगात देते हुए 61 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपे।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस रोजगार मेले में पीएम मोदी ने नवनियुक्त युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ नौकरी का पत्र नहीं, (PM Modi Rozgar Mela) बल्कि ‘विकसित भारत’ के निर्माण में भागीदारी का निमंत्रण है। उन्होंने युवाओं से देश के भविष्य को आकार देने में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।

युवा शक्ति के दम पर ग्लोबल हब बनता भारत

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत आज दुनिया के सबसे युवा देशों में शामिल है और यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है।उन्होंने बताया कि सरकार की दूरदर्शी नीतियों के चलते भारत डिजिटल मीडिया, एनिमेशन और क्रिएटर इकोनॉमी जैसेनए सेक्टर्स में तेजी से ग्लोबल हब बन रहा है।पीएम मोदी ने ट्रेड और मोबिलिटी एग्रीमेंट का जिक्र करते हुए कहा कि इन समझौतों से भारतीय युवाओं के लिए विदेशों में रोजगार और अवसरों के नए रास्ते खुल रहे हैं।

तकनीक के साथ खुद को अपग्रेड करने की अपील

प्रधानमंत्री ने बदलते समय के साथ खुद को लगातार अपडेट रखने पर जोर दिया।उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए शुरू किए गएiGOT कर्मयोगी प्लेटफॉर्म की सराहना करते हुए कहा कि इससे अब तक करीब1.5 करोड़ कर्मचारी जुड़ चुके हैं।पीएम मोदी ने नवनियुक्त अधिकारियों को ‘नागरिक देवो भव:’ का मंत्र देते हुए सेवा भावना और संवेदनशीलता के साथ काम करने की सलाह दी।

महिला सशक्तिकरण की नई तस्वीर

प्रधानमंत्री ने इस रोजगार मेले में महिला सशक्तिकरण पर खास जोर दिया।उन्होंने बताया कि इस बार 8,000 से अधिक बेटियों को सरकारी सेवा में मौका मिला है।पीएम मोदी के मुताबिक, पिछले 11 वर्षों में वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारीलगभग दोगुनी हो गई है, जो सामाजिक बदलाव का मजबूत संकेत है।

‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ की रफ्तार

देश की प्रगति को ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य Ease of Living और Ease of Doing Business को मजबूत करना है।उन्होंने भरोसा जताया कि युवाओं की ऊर्जा, तकनीक और सुधारों के दम पर भारत आने वाले वर्षों में नई ऊंचाइयों को छुएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here