भारत-ब्राजील रिश्तों को नया आयाम देने पहुंचे पीएम मोदी, प्रवासियों ने गाया….ये देश नहीं मिटने दूंगा

6
PM Modi Brazil Visit

PM Modi Brazil Visit: रविवार, 6 जुलाई को जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रियो डी जनेरो एयरपोर्ट पहुंचे, भारतीय समुदाय ने उनका लोकगीतों और पारंपरिक नृत्यों से जोरदार स्वागत किया। ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’ की गूंज के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर नृत्य प्रस्तुति ने माहौल को (PM Modi Brazil Visit)देशभक्ति के रंग में रंग दिया। ब्राजीलियाई संगीत मंडली ने भी भक्ति संगीत प्रस्तुत कर भारत की आध्यात्मिक विरासत का जीवंत परिचय कराया।

ब्राजील दौरे की शुरुआत और BRICS सम्मेलन

चार दिवसीय ब्राजील दौरे की शुरुआत के साथ पीएम मोदी 6–7 जुलाई को होने वाले 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए ब्रासीलिया रवाना होंगे।

यात्रा के दौरान शांति-सुरक्षा, बहुपक्षवाद को मजबूत करना, AI का जिम्मेदार उपयोग, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक स्वास्थ्य और वित्तीय मुद्दों जैसे विषयों पर बातचीत होगी।

प्रवासी भारतीयों का उत्साह

स्वागत समारोह में मौजूद प्रवासी भारतीयों ने इस क्षण को ‘जीवन भर की याद’ बताया। विजय सोलंकी ने कहा, “मैं गुजरात से हूं… और लंबे समय से ब्राजील में रह रहा हूं। प्रधानमंत्री का स्वागत करना गौरव की बात है।”

वहीं, पूजा ने कहा, “मैं गुजरात से हूं और पिछले तीन वर्षों से ब्राजील में रह रही हूं। मैं उन्हें देखने और मिलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर प्रस्तुति

कार्यक्रम की सबसे खास झलक रही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित नृत्य प्रस्तुति। मंच पर कलाकारों ने ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’ गीत पर भावनात्मक नृत्य किया, जिसने वहां मौजूद सभी प्रवासी भारतीयों को भावुक कर दिया।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन: मुख्य एजेंडा

ब्रिक्स देशों के बीच बहुपक्षीय सहयोग, AI का सुरक्षित उपयोग, हरित विकास और वैश्विक दक्षिण की आवाज़ को मजबूती देने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। पीएम मोदी सम्मेलन से इतर कई द्विपक्षीय मुलाकातें भी करेंगे।

ब्रासीलिया में रणनीतिक बातचीत

ब्रासीलिया में पीएम मोदी और राष्ट्रपति लूला व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और पीपुल-टू-पीपुल संबंधों को लेकर बातचीत करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस वार्ता से रणनीतिक साझेदारी को नया विस्तार मिलेगा।

पांच देशों की यात्रा का शेड्यूल

अर्जेंटीना यात्रा के बाद पीएम मोदी ब्राजील पहुंचे हैं। 9 जुलाई को वे नामीबिया जाएंगे और वहां की संसद को संबोधित करेंगे। इस आठ दिवसीय, पांच-देशीय दौरे की शुरुआत 2 जुलाई को घाना से हुई थी, इसके बाद वे त्रिनिडाड एंड टोबैगो, अर्जेंटीना होते हुए अब ब्राजील पहुंचे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here