पढ़ाई का हॉस्टल या अपराध का अड्डा? पटना में छात्र गुट भिड़े, फायरिंग-बमबाजी से हड़कंप

9
Patna News

Patna News: पटना के सुलतानगंज थाना अंतर्गत सीवी रमन हॉस्टल में मंगलवार-बुधवार की देर रात बमबाजी और फायरिंग करने की घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक, लड़की से छेड़खानी के मामले के बाद यह घटना छात्रों के दो गुट के बीच हुई है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बमबाजी से हॉस्टल की खिड़कियों पर लगे शीशे टूट गए और 2 लोगों के जख्मी होने की खबर है। (Patna News)घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, सीवी रमन हॉस्टल परिसर के अंदर खड़ी कई मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं और दीवारों और कमरों पर गोलियों-बम के निशान पड़ गए हैं।

सुलतानगंज थाना सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार के मुताबिक, पटना के कृष्ण घाट पर छेड़खानी की घटना के बाद छात्रों के गुट में बमबाजी और गोली चलाई गई, जिसमें हॉस्टल के दो लड़के को बम के स्प्लेंडर लगे हैं, जिनका पटना मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जा रहा है। साथ ही साथ हॉस्टल परिसर में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। दो बम हॉस्टल पर चलाए गए हैं और गोलियां भी चलाई गई हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here