पाली में घूसखोर पुलिसकर्मी फरार, 2 लाख रुपए की डील का खुलासा, क्या सरकार उन्हें पकड़ पाएगी?

14
Police Bribery Pali

Police Bribery Pali: पाली जिले में रिश्वत लेने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। मामला डोडा तस्कर से 2 लाख रुपए की डील से जुड़ा है। (Police Bribery Pali)फिलहाल सभी दोषी पुलिसकर्मी फरार हैं। पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों को सेवा से हटा दिया।

2 लाख रुपए की डील का खुलासा

मामला 18 दिसंबर का है, जब बूसी-सोमेसर मार्ग पर डोडा पोस्त से भरी कार के साथ तस्कर को पकड़ा गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने तस्कर से रिश्वत लेकर उसे छोड़ दिया। तस्कर ने बाद में बताया कि डील 2 लाख रुपए की हुई थी, तभी मामले का खुलासा हुआ और सीआई ने एसपी को सूचना दी।

जांच में दोषी पाए गए पुलिसकर्मी

एसपी आदर्श सिधू ने विभागीय जांच के बाद चारों पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया। इसमें शामिल हैं:

  • देसूरी थाने के हेड कांस्टेबल सोहनलाल
  • सादड़ी थाने के हेड कांस्टेबल रामकेश
  • देसूरी कांस्टेबल बंशीलाल
  • सादड़ी के सिपाही नंशूराम

दोनों हेड कांस्टेबल अगले साल ASI बनने वाले थे।

रिश्वत पुलिसकर्मियों के परिचित ने ली

तस्कर धीरेंद्र को सदर थाना पुलिस ने पकड़ लिया। उसने बताया कि पैसे पुलिसकर्मियों के परिचित को भदवासिया पुलिया के पास बेयरिंग की दुकान पर दिए गए थे। अब चारों फरार पुलिसकर्मियों की तलाश में पुलिस जुटी है। यह मामला पुलिस में भ्रष्टाचार और जवाबदेही पर सवाल उठाता है। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर उदाहरण प्रस्तुत किया है कि रिश्वत लेने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here