जश्न-ए-आजादी’ उर्दू में लिखा, पाक झंडा प्रिंट! आखिर कौन फैला रहा ये गुब्बारे?

11
pakistan flag balloon

pakistan flag balloon: मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर एक अजीबोगरीब घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। बच्चों को दिए गए बिस्कुट के पैकेट में ऐसे गुब्बारे मिले जिन पर पाकिस्तान का झंडा और (pakistan flag balloon) उर्दू में ‘जश्न-ए-आज़ादी’ लिखा था। घटना सामने आने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गई हैं।

क्या है पूरा मामला?

राजस्थान के झालावाड़ जिले के नागेश्वर इलाके में एक बच्ची ने बिस्कुट का पैकेट खरीदा। जब उसने पैकेट खोला तो उसमें एक गुब्बारा निकला। गुब्बारा फुलाने पर उस पर पाकिस्तान का हरा-सफेद झंडा और उर्दू में “जश्न-ए-आजादी” लिखा हुआ दिखाई दिया। यह पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त से जुड़ा प्रतीक है।

कहां से आए ये गुब्बारे?

राजस्थान पुलिस की जांच में पता चला कि दुकानदार बच्चों को लुभाने के लिए बिस्कुट के साथ ये गुब्बारे मुफ्त में दे रहा था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसे यह सामान मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट क्षेत्र के थोक व्यापारी दिलीप खमरिया से मिला था।

इंदौर से जुड़ी सप्लाई चेन का खुलासा

पुलिस जांच में पता चला कि दिलीप खमरिया किराना और खिलौनों का होलसेल व्यापारी है, जो इंदौर से बिस्कुट और गुब्बारे खरीदता है। उसने खुद गुब्बारे बिस्कुट के पैकेट्स पर चिपका दिए और उन्हें राजस्थान तक सप्लाई किया गया।

आलोट के व्यापारी संगठन ने आरोपी व्यापारी को निर्दोष बताते हुए कहा कि यहां गुब्बारों का निर्माण नहीं होता। व्यापारी इंदौर से 2000 गुब्बारे लाया था, जिनमें से केवल 10-15 पर पाकिस्तान के प्रतीक थे। संभावना जताई जा रही है कि ये गुब्बारे चीन से इंदौर पहुंचे होंगे।

राजस्थान पुलिस ने पकड़ी सप्लाई चेन

राजस्थान पुलिस ने जांच में पाया कि सप्लाई चेन इंदौर के रास्ते आलोट और फिर राजस्थान पहुंची थी। इस चेन में इंदौर के दो व्यापारी – नीरज सिंघल और धीरज सिंघल शामिल पाए गए। पुलिस की टीम इंदौर पहुंचकर इन दोनों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में इंदौर के व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने यह माल दिल्ली, मुंबई और मेरठ से खरीदा था। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन गुब्बारों को प्रिंट किसने किया और क्या यह गलती थी या कोई साजिश।

एजेंसियां सतर्क, जांच जारी

बच्चों के खिलौनों में पाकिस्तान का झंडा और ‘जश्न-ए-आजादी’ जैसे शब्द मिलना सिर्फ एक संयोग था या कोई सोची-समझी साजिश – इस पर अभी जांच जारी है। फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं और पूरे सप्लाई नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here