Asaduddin Owaisi: महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार में सक्रिय हैं। जलगांव में आयोजित सभा में ओवैसी ने अमेरिका के वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान में 26/11 मुंबई हमले के (Asaduddin Owaisi)साजिशकर्ताओं को उठाकर लाने की चुनौती दी।
ओवैसी का मोदी पर तंज
ओवैसी ने कहा, “अगर ट्रंप कर सकता है तो क्या आप कम हैं। ट्रंप ने वेनेजुएला में अपनी फौज भेजकर लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति को उठा लिया। सऊदी अरब यमन में बमबारी कर सकता है, तो पीएम मोदी क्यों नहीं पाकिस्तान से मसूद अजहर या लश्कर-ए-तैयबा के साजिशकर्ताओं को उठाकर ला सकते हैं।”
हिंदुओं के खिलाफ हत्याओं
ओवैसी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हत्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि अगर बांग्लादेश में किसी की मौत होती है तो उसकी निंदा होती है, लेकिन भारत में जलगांव में सुलेमान पठान की हत्या पर क्यों नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा, “एक हिंदू की जान मायने रखती है, एक मुसलमान की जान भी मायने रखती है।”
ओवैसी ने कहा कि चाहे भारत हो या बांग्लादेश, किसी भी इंसान की जान कीमती है। उन्होंने अपने भाषण में अपराधियों को शैतान करार दिया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। AIMIM सांसद ने चुनावी सभा में यह भी कहा कि न्याय और समानता हर नागरिक का अधिकार है, चाहे उसकी धार्मिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो।




































































